नगर नारायणगंज में मरहवा या मुस्तफा के गूंजे नारे। बड़े ही धूमधाम से निकाला गया जुलूसे मोहम्मदिया

15

रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले नारायणगंज नगर में मदीना मस्जिद में रविवार की रात को नात गुन गुनाते हुऐ मुस्लिम धर्म के पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लाहु अलिहे वसल्लम की विलादत का आगाज किया गया साथ ही नव जवान जश्ने ईद मिलादुन्नबी कमेटी के द्वारा जुलूसे मोहम्मदिया की तैयारी कर दिन सोमवार को सुबह 9 बजे मदीना मस्जिद नारायणगंज से पैदल चांदनी चौक, बाजार चौक से बस स्टैंड से सागर लॉज तक पहुंचने के बाद वाहन से नैशनल हाइवे मैली चौराहा से कुड़ामैली, पैट्रोल पंप, टिकारिया से ईदगाह में समापन किया गया इस दौरान सभी मोमिन भाईयो के घरों मै लंगर का प्रोग्राम किया गया था। सभी ने नबी पाक के नारो के साथ नात गुनगुनाते हुए। अपने पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लाहु अलिहे वसल्लम को याद करते नज़र आये।

नन्हे बच्चों के दिलो में भी जगा नबी पाक की मोहब्बत।

मोमिन भाईयो के छोटे छोटे बच्चो के विलादत के इस मौके पर उनका उत्साह नज़र आया सभी के झूम झूम कर नारे लगाए साथ में नात गुनगुनाते नज़र आ रहे थे।

इस कार्यक्रम के आखरी पड़ाव पर किसान रक्षित पैट्रोल पंप के बाजू में रोशन भाईजान के मकान पर सभी मोमिन भाईयो की दावते आम की गई थी वहा पर सभी मोमिन भाईयो के घरों के लोगो ने खाना खाया।

इस कार्यक्रम में नव जवान जश्ने ईद मिलादुन्नबी कमेटी के सभी मेंबर का सहयोग रहा। इस प्रोग्राम में टिकरिया पुलिस के थाना प्रभारी गोपाल गोसेल, तहसीलदार रैना तामिया व पुलिस बल के साथ पटवारी उपलब्ध रहे एवम नगरवासियों का भी सहयोग रहा ।

इनका कहना है कि…
हाफिज मोहम्मद सिद्दीक अहमद पेश इमाम के द्वारा बताया गया इस पाक दिन को मोमिनो के आका पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लालाहू अलैहै वसल्लम दुनिया मैं तसरीफ लाए और दुनिया को नेकी और अमन का पैगाम दिया और उन्ही के पैग़ाम को आगे बडाते हुए उन्हीं की याद मैं इस दिन को मानते है और दुनिया को नेकी और अमन का पैगाम देते है ।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.