कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने रामनगर में सड़क निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया

4

 

 

मंडला 8 जनवरी 2025

कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने बुधवार को रामनगर में एमपीआरडीसी के द्वारा निर्माण किए गए सड़क मार्ग का निरीक्षण किया। एमपीआरडीसी के द्वारा पदमी, रामनगर, घुघरी, सलवाह को जोड़ते हुए सड़क मार्ग का निर्माण किया गया है। सड़क मार्ग में आने वाले पुल-पुलियों और घाट कटिंग का भी निर्माण किया गया है। इससे पदमी से सलवाह तक जाने वाले नागरिकों को बेहतर आवागमन सुविधा उपलब्ध हुई है। उक्त सड़क मार्ग अमरपुर होते हुए डिंडौरी जिले को जोड़ती है। सड़क मार्ग के निरीक्षण के दौरान एसडीएम घुघरी आकिप खान सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने उक्त सड़क निर्माण कार्य के लम्बित कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण कार्यों का नियमित रूप से निरीक्षण भी किया जाए। जिससे सड़क निर्माण गुणवत्तापूर्वक पूर्ण हो सके।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.