सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का निराकरण संतुष्टिपूर्वक दर्ज करना सुनिश्चित करें – अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार सिंह

अपर कलेक्टर ने की जिला योजना भवन में समय सीमा पत्रकों की समीक्षा

9

 

 

मंडला 11 नवंबर 2024

अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार सिंह ने निर्देशित किया कि सभी विभाग प्रमुख अधिकारी सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का निराकरण सर्वोच्च प्राथमिकता से संतुष्टिपूर्वक दर्ज करें। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का निराकरण लेवल-1 एवं लेवल-2 पर करना सुनिश्चित करें। सीएम हेल्पलाईन में कार्यक्षेत्र से बाहर प्रकरणों में संबंधित विभागों को हस्तांतरित करें या फोर्स क्लोज कराएं। सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का नियमित रूप से मॉनिटरिंग करें, जिससे प्रदेश स्तर में जिले की ग्रेडिंग में सुधार हो सके। अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार सिंह सोमवार को जिला योजना भवन में आयोजित बैठक में समय सीमा पत्रकों की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर एसडीएम श्री सीएल वर्मा, एसडीएम श्री हुनेन्द्र घोरमारे, संयुक्त कलेक्टर श्री अरविंद कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती क्षमा सराफ सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे। अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार सिंह ने समय सीमा की बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। उन्हें उक्त नोटिस का निर्धारित समय सीमा में उत्तर प्रस्तुत करना होगा। संतोषजनक उत्तर प्रस्तुत नहीं करने पर उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। आयोजित बैठक में 15 नवंबर को होने वाले विशेष ग्रामसभा सह उन्मुखीकरण/प्रशिक्षण कार्यक्रम के संबंध में धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान के प्रगति के संबंध में समीक्षा की।

अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार सिंह ने सभी विभाग प्रमुख अधिकारियों को निर्देशित किया कि अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों का त्वरित निराकरण करें। किसी भी विभाग में अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरण लम्बित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने बैठक में न्यायालयीन प्रकरणों की भी समीक्षा की। न्यायालयीन प्रकरणों में निर्धारित समय सीमा में जवाब दावा प्रस्तुत करने को कहा। न्यायालयीन प्रकरणों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में आयुष्मान कार्ड के प्रगति के संबंध में भी समीक्षा की। आयुष्मान कार्ड बनाने के संबंध में निर्धारित लक्ष्य को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार सिंह ने वनाधिकार पट्टा पर की जा रही कार्यवाही के संबंध में भी समीक्षा की। उन्होंने वनाधिकार पट्टों में प्रगति न होने की स्थिति में नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि 12 नवंबर को माँ नर्मदा जी की संध्याकालीन पंचचौकी महाआरती प्रारंभ होगी। उक्त कार्यक्रम के लिए सभी विभाग प्रमुख अधिकारियों को दायित्व सौंप दिया गया है। सभी अधिकारी अपने दायित्वों का जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करें। उन्होंने 12 नवंबर को पंचचौकी महाआरती के अवसर पर सभी विभागीय अधिकारी, कर्मचारियों को उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। पंचचौकी महाआरती के लिए सभी अधिकारियों को घोषणा अनुसार राशि निर्धारित समय में जमा करने के निर्देश दिए।

समाचार क्रमांक/89/श्री मेरावी/

 

 

 

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.