पेसा एक्ट अंतर्गत आपसी विवाद का निराकरण किया गया।
दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला ग्राम पंचायत किसली भिलवानी के पोषक ग्राम अजय नगर में पेसा एक्ट के तहत शांति एवं वाद विवाद का निराकरण अध्यक्ष एवं समिति के सदस्यों की उपस्थिति में दिनांक 11/11/2024को बैठक किया गया। कमलेश मरावी और कोंदा परते उसके पत्नी कुशमा बाई परते के बीच वाद विवाद
हुआ। कमलेश मरावी को कोंदा परते, कुशमा बाई परते के द्वारा अप शब्दों से गाली गलौज और जमीन विवाद से वाद विवाद हुआ। गलती बैठक के दौरान कोंदा परते, कुशमा बाई परते की निकली क्योंकि कमलेश मरावी को बिना मतलब से गाली गलौज कर लड़ाई कर रहे थे। दोनों पक्ष के बीच में वाद विवाद का समझौता अपने संस्कृति रीति रिवाज और पारंपरिक संरक्षण के तहत कराया गया और दोनों पक्ष संतुष्ट होकर पंच देवों के बीच माफी मांगे। बैठक में ग्राम सभा अध्यक्ष दलसिंह तेकाम, पेसा मोबिलाइजर दाब सिंह धुर्वे, वार्ड पंच गेंदू सिंह धुर्वे एवं समस्त ग्राम के बुजुर्ग गण उपस्थित रहे।