महिष्मति घाट में पंचचौकी महाआरती का रिहर्सल किया गया आगामी 12 नवम्बर से सांध्यकालीन पंचचौकी महाआरती का होगा शुभारम्भ…

41

दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला- माँ नर्मदा नदी के महिष्मति घाट में देवउठनी एकादशी 12 नवंबर 2024 से संध्याकालीन पंचचौकी महाआरती प्रारंभ की जाएगी। पंचचौकी महाआरती के आयोजन के लिए संपूर्ण व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। मंडला कलेक्टर सोमेश मिश्रा के समक्ष शनिवार को महिष्मति घाट में पुजारियों के द्वारा पंचचौकी महाआरती का रिहर्सल किया गया। इस दौरान माँ नर्मदा जी की महाआरती की गई। पंचचौकी महाआरती के द्वारा माँ नर्मदा जी के समक्ष सावधान मुद्रा में होकर आरती उतारी गई। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, संयुक्त कलेक्टर अरविंद कुमार, एसडीएम मंडला सोनल सिडाम, समाजसेवी उमाशंकर सिंधिया, पुहुप सिंह भारत सहित पुजारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.