प्रभारी कलेक्टर श्रेयांश कूमट ने शासकीय प्राथमिक शाला फूलसागर में एफएलएन मेले का अवलोकन किया
प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट ने शासकीय प्राथमिक शाला फूलसागर में आयोजित एफएलएन (बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान) मेले का अवलोकन किया। मेले में बच्चों द्वारा विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों का प्रदर्शन किया गया, जिसमें पठन, लेखन और गणितीय कौशल शामिल थे। प्रभारी कलेक्टर ने बच्चों की प्रतिभा और शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की। प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट ने कहा कि एफएलएन कार्यक्रम बच्चों की नींव मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने शिक्षकों से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध रहने का आग्रह किया। इस इस दौरान शेषमणि गौतम सहित संबंधित उपस्थित थे।
