प्रभारी कलेक्टर ने मानिकसरा में सार्वजनिक कूप निर्माण का किया निरीक्षण
बीजाडांडी विकासखंड के ग्राम मानिकसरा में चल रहे सार्वजनिक कूप निर्माण कार्यों का प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। प्रभारी कलेक्टर श्री कूमट ने कहा कि कूप की सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान दें। कूप के चारों ओर सुरक्षा की दृष्टि से फेंसिंग कराएं। निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्माण कार्य को समय-सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्य में पारदर्शिता बनाए रखने और गुणवत्ता मानकों का पालन सुनिश्चित के लिए निर्देशित किया।
