मण्डला 6 फरवरी 2024
कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में आमजन की समस्याएं सुनीं। जनसुनवाई में 110 आवेदकों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये। कलेक्टर ने लोगों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को आवेदन का समय सीमा में निराकरण करनेे निर्देश दिये। जनसुनवाई मंे पहुंचे मोहगांव माल निवासी मंगो बाई कछवाहा तथा कुम्हर्रा निवासी दिव्या भारतीया ने आवेदन देते हुए राशन का लाभ दिलाने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया। कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना के निर्देश पर प्रकरण की जांच की गई तथा संबंधितों को पात्रता पर्ची जारी करने के लिए राशन वितरण पोर्टल पर नियमानुसार अनुशंसा की गई।
आज संपन्न हुई जनसुनवाई में ग्राम सलवाह निवासी रातरानी ने संबल योजना के संबंध में, ग्राम अहमदपुर निवासी आत्माराम झारिया ने किसान सम्मान निधि के संबंध में आवेदन दिए। साथ ही जनसुनवाई में अनेक अलग-अलग विषयों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए गए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्रेयांश कूमट, संयुक्त कलेक्टर अरविंद सिंह, हुनेन्द्र घोरमारे, एसडीएम सोनल सिडाम सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।