जल गंगा जल संवर्धन अभियान की तैयारियों का प्रभारी कलेक्टर ने लिया जायजा
प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट ने माहिष्मती घाट का निरीक्षण करते हुए 30 मार्च से प्रारंभ हो रहे जल गंगा जल संवर्धन अभियान की तैयारियों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चुनरी एवं कलश यात्रा के संबंध में विस्तृत चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। प्रभारी कलेक्टर श्री कूमट ने कहा कि माँ नर्मदा तट के घाट क्षेत्र की साफ-सफाई सुनिश्चित करें। जल गंगा जल संवर्धन अभियान के दौरान जल संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाएं और जल स्रोतों के संवर्धन के लिए लोगों को प्रेरित करें। प्रभारी कलेक्टर ने अधिकारियों को यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा कि कार्यक्रम स्थल पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर पूरा कराएं। निरीक्षण के दौरान एसडीएम मण्डला सोनम सिडाम, सीईओ जनपद पंचायत विनोद मरावी, सीएमओ नगर पालिका गजानन नाफड़े सहित संबंधित उपस्थित थे।
