प्रभारी कलेक्टर ने आरडी कॉलेज ऑडिटोरियम में विक्रमादित्य महोत्सव के सूर्य उपासना कार्यक्रम की तैयारियां देखी

13

प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट ने आरडी कॉलेज के ऑडिटोरियम का निरीक्षण करते हुए 30 मार्च को विक्रमादित्य महोत्सव के अंतर्गत आयोजित होने वाले सूर्य उपासना कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने ऑडिटोरियम में बैठक व्यवस्था, मंच की तैयारी, प्रकाश व्यवस्था और अन्य आवश्यक सुविधाओं की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी कर ली जाएं। इस अवसर पर एसडीएम मण्डला सोनम सिडाम, सीईओ जनपद पंचायत मंडला विनोद मरावी, बीईओ रंजीत गुप्ता, डीपीसी अरविंद विश्वकर्मा सहित संबंधित उपस्थित थे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

23:11