बीजाडांडी में आयोजित हुआ वाटरशेड महोत्सव यात्रा समारोह

10

भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय भूमि संसाधन विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई वाटरशेड विकास योजना (PMKSY 2.0) के तहत परियोजना क्रमांक 4 जनपद पंचायत बीजाडांडी जिला मंडला
में चल रहे वाटरशेड यात्रा अभियान का भव्य समारोह कस्टम हायरिंग सेंटर बीजाडांडी में संपन्न हुआ। इस अवसर पर सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, जिला पंचायत से सदस्यगण, जनपद पंचायत के सदस्यगण, जिला पंचायत से मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री श्रेयांश कूमट, जनपद पंचायत से मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती बसंती दुबे, वाटरशेड परियोजना से जिला परियोजना अधिकारी श्री उमेश सिंगरौरे एवं समस्त वाटर सेट से कर्मचारीगण और ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के शुरुआत में कलश यात्रा निकाली गई इसके पश्चात मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई। सभी सदस्यों द्वारा पानी रोको अभियान में ग्रामवासियों को जुड़ने का सन्देश दिया गया एवं इसके फायदे समझाए गए। मंच संचालन जिला परियोजना अधिकारी श्री उमेश कुमार सिंगरौरे द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में जल संरक्षण के विषय पर शपथ ली गई एवं वाटरशेड योजना से लाभान्वित जल योद्धाओं को शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

23:03