पुलिस ने मोटरसाइकिल के साथ चार लोगों से 18 किलो गांजा किया जप्त…

14

रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले के थाना टिकरिया पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा पर कि कार्रवाई, 04 आरोपियों से 18 किलो गांजा एवं मोटरसाइकिल जब्त

गांजा लिए खड़े 04 आरोपियों से 2 लाख 16 हजार कीमत की 18 किलों गांजा थाना टिकरिया पुलिस ने किया जब्त

थाना टिकरिया पुलिस व्दारा 18 किलो गांजे की कार्यवाही कर चार आरोपी गिरफ्तार

वही दिनांक 06.09.2024 थाना टिकरिया मे 04 व्यक्ति व्दारा सगठीत रुप से गांजा की तस्करी करने पर कारगर कार्यवाही की गई है। जिसमें 04 आरोपियों से 18 किलो गांजा जब्त किया गया।

मामले का संक्षिप्त विवरण:- दिनांक 06.09.2024 को मुखबिर को व्दारा सूचना प्राप्त हुई कि एनएच 30 के किनारे माढोगढ रोड के पास ग्राम कुडमैली मे 04 संदिग्ध लडके विमल व राजश्री के बडे चैन वाले थैले में गांजा के पैकैट रखे है जिसकी बेचने की चर्चा आपस मे कर जो हाईवे रोड के किनारे माढोगढ रोड के पास थैला लेकर खडे है जो किसी का इन्तजार कर रहे है वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराकर थाना प्रभारी टिकरिया निरीक्षक गोपाल घासले द्वारा घटना स्थल पर मुखबिर के बताये गये हुलिया के आधार पर चार व्यक्ति दिखाई दिये जो पुलिस की गाडी को देखकर भागने की कोशिश की गई जिसे घेराबन्दी कर पकड़ कर पुलिस अभिरक्षा मे लेकर नाम पता पुछा गया जिन्होने अपना नाम 1. योगेश साहू पिता श्री रमेश साहू उम्र 28 साल निवासी बिझिया कटरा थाना कोतवाली जिला मंडला, 2. रोहित नन्दा पिता लेखराम नन्दा उम्र 19 साल निवासी वार्ड 21 मंगलेश्वर मंदीर ज्वाला जी वार्ड महाराजपुर थाना महाराजपुर जिला मंडला, 3. अनिकेत पिता ब्रजमोहन नन्दा उम्र 21 साल निवासी वार्ड 21 मंगलेश्वर मंदीर ज्वाला जी वार्ड महाराजपुर थाना महाराजपुर जिला मंडला ,4. राजेश झारिया पिता गुड्डू झारिया उम्र 20 साल निवासी ग्राम पेटेगांव थाना महाराजपुर जिला मंडला के होना बताये। आरोपी योगेश साहू पिता श्री रमेश साहू उम्र 28 साल निवासी बिझिया कटरा थाना कोतवाली जिला मंडला के पास से एक नीले रंग की राजश्री पान मसाला का थैला जिसमे 09 पैकैट मादक पदार्थ के एवं आरोपी रोहित नन्दा पिता लेखराम नन्दा उम्र 19 साल निवासी वार्ड 21 मंगलेश्वर मंदीर ज्वाला जी वार्ड महाराजपुर थाना महाराजपुर जिला मंडला के पास एक लाल सफेद रंग का विमल पान मसला का थैला जिसमे 09 पैकेट मादक पदार्थ कुल 18 पैकैट प्रत्येक का वजन एक एक किलो कुल 18 किलो मादक पदार्थ तथा आरोपी अनिकेत नन्दा, राजेश झारिया से घटना में प्रयुक्त की गई दो मोटर सायकिल समक्ष गवाहो के जप्त किया गया एवं उपरोक्त आरोपियो को पृथक पृथक गिरफ्तार किया गया एवं गिरफ्तारी की सूचना उनके परिजनो को दी गई। उपरोक्त आरोपियो के व्दारा संगठित रुप से धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट एवं 111 बीएनएस के अतर्गत अपराध अप. क्र. 155/2024 का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया प्रकरण मे आरोपी योगेश साहू ने गांजे के संबंध पुछताछ करने पर उक्त गांजा नीरज ताम्रकर निवासी नाव घाट बुधवारी के व्दारा उपरोक्त गांजा को विक्रय करने के उद्देश्य से जबलपुर ले जाने हेतु देना बताया।

आरोपियो से जप्त सामग्री
1. आरोपी योगोश साहू से एक नीले रंग की राजश्री पान मसाला का थैला जिसमे 09 पैकैट एक एक किलो के मादक पदार्थ गांजा कुल 09 किलो किमती 1,08000 रुपये

2. आरोपी रोहित नन्दा से एक लाल सफेद रंग की विमल पान मसाला का थैला जिसमे 09 पैकैट एक एक किलो के मादक पदार्थ गांजा कुल 09 किलो किमती 1,08000 रुपये

3. आरोपी अनिकेत नन्दा से एक मोटर सायकिल साईन किमती करीबन 50 हजार रुपये

4. आरोपी राजेश झारिया से एक मोटर सायलकिल स्पेन्डर प्लस किमती करीबन 50 हजार रुपये

कुल जप्त शुदा मादक पदार्थ गांजे की मात्रा 18 किलो किमती 2,16,000 रुपये

वही उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल घासले, उनि लक्ष्मीचंद चौदरी, का. सउनि. बिसराम कटरे, का. सउनि नारायण ताराम, का.प्र.आर. 264 सालिकराम उईके, का.प्र. आर. 112 दिनदयाल गोठरिया, आर. 56 कैलाश उपाध्याय, आर शामिल रहें।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.