जिला स्तरीय पुलिस सम्मेलन संपन्न — ऑपरेशन क्लीन स्वीप, साइबर सुरक्षा व आधुनिक पुलिसिंग पर विस्तृत मार्गदर्शन
रेवांचल टाइम्स – मंडला, दिनांक 02 जनवरी 2026 को रानी दुर्गावती कॉलेज, मंडला के सभागार में जिला स्तरीय पुलिस सम्मेलन का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडला शिव कुमार वर्मा द्वारा सम्मेलन की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए किया गया।
सम्मेलन के *प्रथम चरण* में *पुलिस अधीक्षक मंडला श्री रजत सकलेचा* द्वारा *डीजीपी/आईजी कॉन्फ्रेंस 2025* के निर्देशों एवं 1 जनवरी 2026 से ड्रग्स के विरुद्ध प्रारंभ हुई *“ऑपरेशन क्लीन स्वीप”* अभियान के संबंध में पीपीटी माध्यम से विस्तृत प्रस्तुति दी गई।
उन्होंने *स्मार्ट पुलिसिंग, विकसित भारत 2047 के दृष्टिकोण से प्रभावी पुलिसिंग, खुफिया तंत्र एवं आधुनिक तकनीक (AI, डिजिटल टूल्स) का उपयोग, साइबर अपराध नियंत्रण, आंतरिक सुरक्षा, नशामुक्ति अभियान, ड्रोन एवं नई सुरक्षा चुनौतियाँ, आपदा प्रबंधन, अन्य एजेंसियों से समन्वय, परीक्षा माफिया नियंत्रण तथा पुलिस संगठनात्मक सुधार* जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की।
*ऑपरेशन क्लीन स्वीप (नशे को ना – जिंदगी को हाँ)* अभियान के अंतर्गत थाना स्तर पर माइक्रो बीट के माध्यम से *क्षेत्र को नशामुक्त बनाने, सप्लाई चैन तोड़ने, युवाओं को जागरूक करने, पीड़ितों के उपचार एवं पुनर्वास* की सुनियोजित कार्ययोजना साझा की गई। साथ ही *हॉटस्पॉट चिन्हितकरण, सप्लायर-उपभोक्ता निगरानी, माइक्रोबीट प्रभारी की सक्रियता, NDPS मामलों की प्रभावी मॉनिटरिंग, मानस हेल्पलाइन 1933 के प्रचार तथा निदान पोर्टल* के आधार पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई पर विशेष जोर दिया गया। सीसीटीवी व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश भी दिए गए।
सम्मेलन में *एसडीओपी मंडला श्री पीयूष मिश्रा द्वारा उच्चतम एवं उच्च न्यायालय के महत्वपूर्ण निर्णयों तथा शासन द्वारा जारी परिपत्रों* की जानकारी दी गई।
*साइबर सेल द्वारा बढ़ते डिजिटल वित्तीय अपराध, 1930 हेल्पलाइन, CFCFRMS सिस्टम, AI व डीपफेक फ्रॉड, क्रिप्टो इन्वेस्टिगेशन एवं OSINT तकनीक* के प्रभावी उपयोग पर महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
इसके उपरांत *पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध नियंत्रण में आने वाली चुनौतियों एवं समस्याओं पर अधिकारियों/कर्मचारियों से चर्चा कर समाधान हेतु आवश्यक निर्देश* दिए गए।
कार्यक्रम के अंतिम चरण में वर्ष 2025 में *उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित* किया गया।
कार्यक्रम में जिले के एसडीओपी पीयूष मिश्रा, मनीष राज, प्रीतम वालरे, सौरभ तिवारी, डीएसपी अर्चना अहीर , सतीश चतुर्वेदी एवं समस्त थाना व चौकी प्रभारी, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी एवं पुलिस बल के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।