मंगलवार को बिछिया के 18 कुआं में किया गया क्लोरीनेशन

94

 

 

मंडला 30 जुलाई 2024

उल्टी-दस्त की रोकथाम के लिए विकासखण्ड बिछिया में स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव-गांव कुआं में क्लोरीनेशन किया जा रहा है। मंगलवार को बिछिया ब्लाक अंतर्गत सीएचओ, एएनएम, आशा कार्यकर्ता की संयुक्त टीम द्वारा अपने उप स्वास्थ्य केन्द्र के ग्राम में भ्रमण कर कुआं में क्लोरीनेशन किया गया। बिछिया विकासखण्ड अंतर्गत 10 गांव में 18 कुआं का क्लोरीनेशन किया गया। इसके साथ विभागीय अमला द्वारा घर-घर सर्वे कर उल्टी दस्त के मरीजों की पहचान की जा रही है। मरीज पाये जाने पर उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही लोगों को खाने-पीने में स्वच्छता का ध्यान रखने की समझाइश दी जा रही है। बीएमओ डॉ. सज्जन सिंह उइके ने बताया कि मंगलवार को कटंगामाल, भुआ, राता, माधोपुर, सिझौरा, दानीटोला, केवलारी, मांगा, लपटी, औरई में कुआं में क्लोरीनेशन किया गया। उन्होंने बताया कि यह अभियान लगातार चलाया जा रहा है।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.