अधीक्षक की लापरवाही फिर आई समाने, चपरासी से बच्चों के कान में पानी डालकर चार बजे उठता है…. रात में छात्रावास में नही रहता अधीक्षक…

एसडीएम से की गई शिकायत…..

57

 

*छिंदवाड़ा रेवांचल टाइम्स सूर्यकांत भट्ट*

अमरवाड़ा अनुसूचित जाति आदिवासी बालक छात्रावास का मामला

छिदंवाडा जिलें के जनजातीय विभाग इन दिनों अधीक्षक की लापरवाही एंव प्रताडन से छात्र परेशान है, इसलिए ये विभाग आयें दिनों विवाद एवं सुर्खियों में बना रहता है। ऐसा ही मामला आज अमरवाड़ा नगर की नई आबादी में स्थित सीनियर अनुसूचित जाति आदिवासी बालक छात्रावास में देखने को मिला जंहा छात्रावास अधीक्षक इन दिनों छात्रों के प्रताडित कर रहे सीनियर छात्रावास अमरवाड़ा के सभी विद्यार्थियों को कड़ाके की ठंड के दौरान सुबह चार बजे हॉस्टल का चपरासी कान में पानी डालकर उठता है।

और उन्हें लात मारता है इसकी शिकायत सभी छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थियों ने एसडीएम और तहसीलदार को की गई है विद्यार्थियों ने बताया कि हॉस्टल के चौकीदार कृष्ण कुमार भलावी और रुपेश भलावी दोनों ही शराब के नशे में हॉस्टल में आते हैं और सभी हॉस्टल में रहने वाले बच्चों को गाली-गलौज करते हैं और अभद्र व्यवहार करते हैं कई बार तो लड़कियों को भी लेकर आते हैं जिसकी शिकायत अधिकारियों से की गई है वही बच्चों को डराने का काम भी इनके द्वारा किया जाता है ऐसे में बच्चे हॉस्टल छोड़कर घर जाने की तैयारी में है वही छात्रावास अधीक्षक का कहना है कि यह दोनों कर्मचारियों की शिकायत उच्च अधिकारियों को की गई है इनके द्वारा निरंतर अभद्र व्यवहार भी किया जाता है

छात्रावास अधीक्षक की एंव कर्मचारियों की उच्च अधिकारियों से है सेटिंग

सूत्रो की जानकारी के अनुसार छात्रावास में पदस्थ अधीक्षक कई बरसों यंहा पदस्थ है, यंहा पदस्थ अधीक्षक और दोनों ही कर्मचारियों की संबंधित विभाग के उच्च अधिकारियों से सेटिंग है जिसकी वजह से इन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है और यह निरंतर इसी का फायदा उठाते हुए बच्चों के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे हैं…

Leave A Reply

Your email address will not be published.