स्टॉप डायरिया कैम्पेन के तहत ग्रामीणों को दी गई समझाईश
मंडला 30 जुलाई 2024
स्टॉप डायरिया कैम्पेन के अतंर्गत डायरिया की रोकथाम व उपचार हेतु ग्रामीण स्तर पर निरन्तर गतिविधियों का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसी कड़ी में ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर सम्पर्क कर डायरिया की रोकथाम के विभिन्न उपायों से अवगत कराया जाकर दूषित जल एवं बासी भोजन से परहेज, घर के आस-पास साफ-सफाई, पानी को उबालकर सेवन व समय-समय पर हाथ धुलाई आदि की जानकारी प्रदान की गई।
सार्वजनिक स्थानों, हाट-बाजार, गली, मोहल्लों आदि में श्रमदान कर साफ-सफाई का कार्यक्रम आयोजित किया गया। सार्वजनिक हेण्डपंप, कुऑं, तालाब आदि में क्लोरीन का छिडकाव किया गया। सार्वजनिक सोकपिट, लीचपिट, नाली आदि की साफ-सफाई के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में मुनादी के माध्यम से डायरिया के रोकथाम के उपायों से ग्रामीणजनों का अवगत कराया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित शालाओ में तैयार किए जाने वाले मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता की जांच की गई। स्कूली में बच्चो को डायरिया के रोकथाम के उपायो से अवगत कराया गया। साथ ही हाथ धुलाई अभियान का क्रियान्वयन किया गया।