बेहतर तैयारी के साथ तनावमुक्त होकर परीक्षा में सम्मिलित हों – अनुराग पाण्डेय
परीक्षा पे चर्चा में विद्यार्थी, अभिभावकों तथा शिक्षकों की कार्यशाला संपन्न
मण्डला 24 फरवरी 2024
म.प्र. बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य अनुराग पाण्डेय की अध्यक्षता में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) मण्डला में परीक्षा पे चर्चा विषय पर बच्चों, अभिभावकों, शिक्षकों की उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला को संबोधित करते हुए श्री पाण्डेय ने कहा कि परीक्षा के दौरान तनावमुक्त होकर परीक्षा में सम्मिलित होकर अच्छे अंक प्राप्त किया जा सकता है। विद्यार्थी जितनी अच्छी पढ़ाई करेंगे उतने अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं। परीक्षा को एक पर्व के रूप में मनाएँ। उन्होंने परीक्षा के दौरान पर्याप्त आराम लेना, अपनी ताकत को पहचानना, विद्यार्थियों को रिवीजन पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर दिया जिससे विद्यार्थियों का विषय वस्तु लम्बे समय तक याद रहती है। श्री पाण्डेय ने कहा कि हर छोटी विषय-वस्तु ज्यादा मायने रखती है, परीक्षा को तनाव में नही लेना चाहिए, विद्यार्थी को अपने तरीके से याद करना चाहिए, अपने तरीकेे से याद करना एक कला है, अपने तरीके से याद कर बेहतर प्रदर्शन किया जा सकता है। उत्तर पुस्तिका में प्रस्तुतीकरण अच्छा होना चाहिए, परीक्षा में चीटिंग नहीं करना चाहिए। हमने जो विद्यालय में सीखा है उसे उत्तर पुस्तिका में अच्छा लिखना है। जब तक विद्यार्थी खुद का आंकलन नहीं करेगा तब तक वह बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाता, जीवन में हर अवसर का लाभ उठाना चाहिए। इंसान अनुभव से ही सीखता है। म.प्र. बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य ने यह भी बताया कि अपनी संस्कृति को जानो, पहचानो, सीखो तथा अन्य लोगों को इस संबंध में प्रेरित करो। अच्छी चीजों के लिए हमेशा धन्यवाद देना चाहिए, हमेशा विनम्र बनना चाहिए। स्वास्थ्य शरीर के लिए कसरत, योगा करना अत्यन्त आवश्यक है। जो चीजे हमें पसंद है उसका लगातार अनुसरण करते रहना चाहिए।
अनुराग पाण्डेय ने कहा कि शिक्षकों एवं अभिभावकों द्वारा विद्यार्थियों को हमेशा प्रेरित करते रहना चाहिए। हर विषय-वस्तु में बच्चों की सहभागिता कराना, बच्चों से हमेशा मित्रवत व्यवहार करना। उन्होंने बच्चों को फीडबैक देने तथा बच्चों से फीडबैक लेने पर विशेष जोर दिया। श्री पाण्डेय ने कहा कि बच्चों से हमेशा मधुर संवाद करना चाहिए। विद्यालय के संस्थागत विकास के लिए ग्राम के जनप्रतिनिधिगण, पंच, सरपंच, विद्यार्थियों के अभिभावक को शाला विकास कार्यो में सहभागिता सुनिश्चित कराना चाहिए जिससे शाला का समग्र विकास हो सके।
म.प्र. बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य द्वारा परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों के लिए 22 बिन्दुओं एवं शिक्षक, अभिभावकों के लिए 6 कुल 28 बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा कर कार्यशाला में उपस्थित विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं शिक्षकों आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया गया जिससे विद्यार्थी तनाव मुक्त होकर परीक्षा दे सकें और अच्छे अंक हासिल कर अपना भविष्य उज्जवल कर सकें। कार्यशाला में बाल अधिकार समिति मण्डला के अध्यक्ष आशीष मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी मुन्नी वरकड़े, सहायक संचालक एल.एस.मसराम, प्रवाचक डाईट राजेश जायसवाल, प्राचार्य हाईस्कूल महाराजपुर मनीष दुबे तथा विभिन्न शालाआंे के शिक्षक, अभिभावक तथा विद्यार्थी सहित संबंधित उपस्थित रहे।