सायबर सुरक्षा पर जनसवांद अभियान “सेफ क्लिक” के अंतर्गत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
पुलिस की पहल “ सुरक्षित क्लिक – सुरक्षित जीवन”
दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा सायबर सुरक्षा अभियान व दिनांक 11.02.2025 को सेफ इंटरनेट दिवस के रूप में मनाने के परिप्रेक्ष्य में दिनांक 01.02.2025 से प्रारंभ कर दिनांक 11.02.2025 तक सायबर सुरक्षा जागरुकता अभियान “सेफ क्लिक” तहत कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं। मंडला जिला अन्तर्गत प्रत्येक थाना क्षेत्र में सायबर जागरुकता हेतु विभिन्न कार्यक्रम जैसे – सार्वजनिक संवाद , बैनर-पोस्टर प्रदर्शन , पैपलेट वितरण, स्कूल/कॉलेज में संवाद/ क्विज प्रतियोगिता, नाटक नुक्कड तथा जागरुकता रैलिया आयोजित कर आम जन को सायबर अपराधों के प्रति जागरूक किया जावेगा।
थाना बीजाडांडी में गांव में लगा जागरूकता कार्यशाला
उक्त अभियान के अनुक्रम मे थाना प्रभारी बीजाडाड़ी निरीक्षक पीके मुवेल के नेतृत्व में बीजाडाड़ी पुलिस ने इंटरनेट सुरक्षा हेतु विशेष अभियान के अन्तर्गत थाना क्षेत्र के ग्राम मगरदा में ग्रामीणजनों को इक्ट्ठा कर नागरिको को विभिन्न प्रकार के सायबर अपराधों के प्रति जागरुक कर आधार नंबर व मोबाईल नंबर का सायबर ठगों द्वारा किस तरह से गलत उपयोग किया जा सकता है के संबंध में विस्तृत जानकारी साझा की गई।
थाना कोतवाली पुलिस नेे बताया केवाईसी अपडेट के नाम पर धोखाधड़ी के बचाव के तरीके
थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मध्य प्रदेश पुलिस के सेफ क्लिक अभियान के तहत सउनि धनराज नंदा एवं उनकी टीम द्वारा विभिन्न स्थानों व चौराहे पर बैंक अधिकारी बनकर काॅल करके किये जाने वाले फ्राड़ के बारे में जानकारी साझा की एवं इससे बचने के उपायों तथा फ्राॅड हो जाने पर हेल्पलाइन नंबर 1930 व मंडला पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 7049141561 की जानकारी दी गयी।
