सीईओ जिला पंचायत ने किया नल जल के कार्य का अवलोकन
मंडला 22 फरवरी 2025
सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट मवई विकासखंड की विभिन्न ग्रामों का भ्रमण किया परसाटोला के भ्रमण के दौरान उन्होंने ने नल जल के कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि शेष कार्य को जल्द पूरा कराएं तथा प्रत्येक घर तक जल की आपूर्ति सुनिश्चित करें। सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट ने पीएचई विभाग को निर्देशित किया कि लोगों को जल संरक्षण का महत्व बतलाएं तथा पानी का दुरूपयोग रोकने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित करें। जल आपूर्ति की समयावधि तथा जलकर की वसूली के संबंध में भी जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सीईओ जनपद पंचायत भागचंद्र टिमहरिया सहित संबंधित उपस्थित रहे।
