सीईओ जिला पंचायत ने किया वृक्षारोपण, कंटूर ट्रेंच का अवलोकन
मंडला 22 फरवरी 2025
सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट ने विकासखंड मवई के विभिन्न विभिन्न ग्रामों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने मुदियारीचक पहुंच कर वृक्षारोपण हेतु गड्ढे का खुदाई कार्य, कंटूर ट्रेंच आदि निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। श्री कूमट ने निर्देशित किया कि विभागीय अधिकारी लगातार क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए कार्यों को बेहतर गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराएं। कंटूर ट्रेंच के कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दें। निरीक्षण के दौरान सीईओ जनपद पंचायत भागचंद्र टिमहरिया सहित संबंधित उपस्थित रहे।
