मुख्य कार्यपालन अधिकारी मवई को सौपा ज्ञापन
दैनिक रेवांचल टाईम्स:- मंडला – आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र जनपद पंचायत मवई में आज दिनांक – 09/09/2024 को जनपद सभा कक्ष मवई में सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, पंचायत पेसा मोबिलाईजर तीनों कर्मचारी संघ की उपस्थिति में एवं पंचायत सचिव कर्मचारी संघ मवई के अध्यक्ष – राजकुमार मोंगरे, एवं ज्ञानी सिंह तेकाम ग्राम रोजगार सहायक कर्मचारी संघ मवई के ब्लॉक अध्यक्ष, एवं पंचायत पेसा मोबिलाईजर कर्मचारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष – मनोज कुमार धुर्वे एवं तीनों कर्मचारी संघ के समस्त कर्मचारियों के द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मवई को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें मांग की गई है पंचायत विभाग के काम को छोड़कर अन्य विभाग के काम को कराया जाता है जैसे – स्वास्थ्य विभाग संबंधित आयुष्मान कार्ड पंजीयन एवं आयुष्मान कार्ड ईकेवाईसी, आयुष्मान कार्ड वितरण, राजस्व विभाग से किसानों का पट्टा ई केवाईसी, पट्टा के साथ समग्र आईडी EKYC, जैसी और अन्य विभाग के काम को कराया जाता है जो की शासन के निर्देश अनुसार शनिवार रविवार शासकीय कार्यालय बंद रहते हैं हम लोगों को अवकाश के दिन कार्य करने को बोला जाता है उसी प्रकार हमारा पंचायत कार्यालय भी बंद होना चाहिए। अन्य विभाग के कार्य नहीं करने पर पंचायत के कर्मचारियों को मानसिक दबाव एवं मानसिक प्रताड़ित कर एवं मासिक वेतन रोक दिया जाता है। जो अन्याय है, इसके विरोध में आज मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मवई को ज्ञापन सौंपा गया।