कार्यालय वन परिक्षेत्र उत्पादन में आए दिन लटकता रहता हैं ताला कभी कभार आते है उत्पादन के परिक्षेत्र अधिकारी

84

 

दैनिक रेवांचल टाइम्स बजाग – सभी विभागों के शासकीय अधिकारी कर्मचारियो को मुख्यालय में आवश्यक रूप से उपस्थित रहने के राज्य शासन के आदेश के बावजूद मुख्यालय में कई कार्यालय ऐसे भी जहा आए दिन अधिकारी कर्मचारी नदारत रहते हैं इसका जीता जागता उदाहरण नगर में स्थित कार्यालय वन परिक्षेत्र उत्पादन में देखने को मिल रहा हैं यहां कार्यालय भवन में आए दिन ताला लटकता मिलता है ऐसा प्रतीत होता है की इस दफ्तर का कोई धनीधोरी नही है सूत्रों की माने तो उत्पादन कार्यालय में परिक्षेत्र अधिकारी कभी कभार ही आते है कार्यालय भवन का ताला कभी खुलता है भी तो बमुश्किल घंटे भर के लिए। जिसमे परिक्षेत्र अधिकारी की गैर मौजूदगी में एक आपरेटर और एक प्यून के द्वारा कार्यालय संचालित किया जाता हैं वही इस संबंध में स्थानीय लोगो का कहना हैं की कार्यालय दिवस में परिक्षेत्र अधिकारी के दर्शन भी नही होते।शासन के कड़े निर्देशो के बाद भी अधिकारी का मुख्यालय में नही रहना सरकार के आदेश की अवहेलना है जबकि राज्य सरकार ने इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किए हैं कि सभी शासकीय कर्मचारी अधिकारी कार्यालयीन समय दस बजे से छह बजे तक उपस्थित रहे। परंतु शासन के आदेशों का उत्पादन के परिक्षेत्र कार्यालय पर कोई असर दिखाई नही दे रहा हैं विभागीय सूत्रों के द्वारा बताया गया विगत दिनों स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भी परिक्षेत्र अधिकारी उत्पादन कार्यालय में उपस्थित नही थे। सूत्र बताते है अधिकारी की गैरमौजूदगी में आपरेटर और भृत्य के द्वारा कार्यालय घंटे दो घंटे संचालित होता हैं अधिकारी के कार्यालय से अनुपस्थित होने के कारण शासकीय कार्य प्रभावित हो रहे है कार्यालय कभी खुलता भी है तो इसकी कोई समय सीमा निर्धारित नही है स्थानीय लोगो का कहना है कि जब कार्यालय के मुख्य जिम्मेदार अधिकारी ही दफ्तर से गायब रहते हैं तो अधिनस्थ कर्मचारियों से किस तरह से आफिस संचालन की उम्मीद की जा सकती । सूत्रों के अनुसार जब भी कोई कार्यालय से संबंधित कामकाज होता हैं आफिस के कर्मचारियों को साहब से मिलने उनके निवास में जाना पड़ता है जबकि उत्पादन के परिक्षेत्र अधिकारी की मूल पदस्थापना बजाग में है इस संबंध में उनके द्वारा फोन पर बताया गया की पन्द्रह अगस्त को मेरी ड्यूटी जिले में वनमण्डल लगा गई दी गई थी इस वजह में कार्यालय नही आ सका। कार्यालय के आए दिन बंद रहने के सवाल पर उन्होंने इस बात से इंकार कर दिया।

इनका कहना हैं कि…
संबंधित कार्यालय के अधिकारी को कार्यालय में उपस्थित होकर जिम्मेदारी निभाना चाहिए।जिससे शासकीय कामकाज प्रभावित न हो।
प्रमोद साहू पूर्व मंडल महामंत्री
नगर भाजपा बजाग डिंडौरी

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.