हायर सेकेण्डरी स्कूल सिंगारपुर में मनाया गया राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस…
रेवांचल टाईम्स – मंडला भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग , मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद विज्ञान भवन भोपाल के निर्देशानुसार तथा लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश भोपाल एवं कार्यालय संयुक्त, लोक शिक्षण जबलपुर, संभाग जबलपुर के आदेशानुसार माननीय प्रधानमंत्री जी के घोषणा अनुसार भारत सरकार ने 23 अगस्त 2023 को चंद्रयान – 3 की सफलता के उपलक्ष्य में हर वर्ष 23 अगस्त को “राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस” घोषित किया गया है एवं इस उपलक्ष्य में देश भर में व्यापक स्तर पर उत्सवों का आयोजन किए जाने निर्देश प्राप्त हुए थे , जिसका उद्देश्य अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी और इसके अनुक्रमों के प्रति जनता की जागरूकता बढ़ाना है । आज के इस उक्त दिवस का प्रस्तावित विषय “चंद्रमा को छूते हुए जीवन को छूना भारत की अंतरिक्ष गाथा” विषय पर आधारित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंगारपुर में संस्था के प्राचार्य श्री जे एस उइके एवं प्रभारी प्राचार्य श्री जय बैरागी के निर्देशन व मार्गदर्शन में विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा विज्ञान से संबंधित अंतरिक्ष सौर मंडल पर आधारित मॉडल तैयार किया गया तथा साथ ही क्विज प्रतियोगिता, ड्राइंग और पेंटिंग का आयोजन किया गया । सौर मंडल पर आधारित मॉडल तैयार करने में विज्ञान संकाय के आकाश यादव, प्रियांशु झारिया , नम्रता बैरागी और प्रीति भारतीया की भूमिका रही साथ ही विज्ञान संकाय के अन्य छात्र छात्राओं के द्वारा क्विज प्रतियोगिता, ड्राइंग एवं पेंटिंग में सहभागिता लिए । इस आयोजन मूर्त रूप देने के लिए विज्ञान शिक्षक आसिफ खान , हेमंत वरकड़े , चंद्र सिंह मसराम और प्रियंका तेकाम की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही है ।
राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षणीय स्टॉफ में सरला चौधरी, सुरेश यादव सी ए सी, देवेंद्र मार्को, भारत सिंह मरकाम, संजुलता टेकाम, मनोज कुड़ापे, मुरली पटेल, पूजा बर्मन, गणेश परते, अशोक धुर्वे, सौम्या चौबे, सुनीता झारिया का विशेष सहयोग रहा है।