थाना कोतवाली पुलिस ने चोरी की 05 मोटरसाइकिल की जब्त…

9

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला, थाना कोतवाली में रामकुमार यादव निवासी बींझी थाना मोहगांव ने जिला चिकित्सालय मंडला से अपनी मोटरसाइकिल चोरी हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमे उसने बताया की दिनांक 02.09.2024 को पत्नि की डिलेवरी कराने जिला चिकित्सालय मण्डला आया था तथा अपनी मोटरसाइकिल अस्पताल परिसर में खड़ा किया था जिसे किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है। उक्त रिपोर्ट पर थाना कोतवाली मण्डला में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2) के तहत अपराध क्रमांक 537/2024 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना के दौरान एसडीओपी मंडला के निर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली मंडला निरीक्षक शफीक खान के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा तकनीकी तथ्यों व अस्पताल स्टैंड में काम करने वाले व्यक्तियों के संबंध से जानकारी जुटायी गयी व कर्मचारियों से पूछताछ की गयी। पुछताछ में अस्पताल के स्टैंड मे काम करने वाले कर्मचारी आरोपी ऋषि यादव पिता महेंद्र यादव उम्र 19 वर्ष, निवासी तिलक वार्ड स्टैडियम के पिछे मंडला व आरोपी विवेक झारिया पिता कैलाश झारिया ग्राम अहमदपुर उम्र 25 वर्ष वर्तमान निवासी लाल  बहादुर शास्त्री वार्ड मंडला ने अपने एक अन्य साथी (प्रकरण में अपचारी बालक) के साथ मिलकर अस्पताल परिसर से मोटर सायकल सीडी डिलक्स क्रमांक एम०पी०-20 एमजे 5397 चोरी करना स्वीकार किये। पुछताछ में आरोपियों द्वारा उक्त मोटरसाइकिल के अतिरिक्त  पाँच-छः माह पूर्व जबलपुर से तीन मोटर सायकल 01. यामाहा एफजेड नीले रंग की 02. काले रंग की ग्लेमर 03. एक होण्डा साईन काले रंग की तथा जिला चिकित्सालय मण्डला से एक स्पेलेण्डर प्रो मोटर सायकल चोरी करना भी स्वीकार किया। उक्त सभी 05 चोरी की मोटर सायकल चोरो की निशादेही पर कोतवाली पुलिस टीम द्वारा जब्त किया गया है।

 

वही उक्त कार्यवाही  निरीक्षक शफीक खान के नेतृत्व में उनकी टीम जिसमें सहायक उप निरीक्षक भूमेश्वर बामनकर, प्रधान आरक्षक अशोक मार्को आरक्षक अमित गरयार, सुंदर भलावी ,रामचंद्र कुर्वेती, रज्जन तेकाम, सायबर सेल से सुरेश भटेरे की भूमिका रहीं।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.