पेसा एक्ट के तहत नवीन ग्राम सभा गठन हुआ

86

रेवांचल टाईम्स – मंडला जिले के विकास खंड बीजाडांडी की ग्राम जमुनिया, दगला, चारगांव माल, वीरमपुर,गुजर, पिपरिया रैयत, और निवास ब्लॉक में ग्राम बस्तरा माल के (बैगा टोला, पटपट टोला, दादरी टोला), झीलेटी के (भुरका टोला), में पेसा एक्ट के तहत हुई नवीन ग्राम सभा का गठन किया गया, जिसमें पेसा एक्ट के विषय में विस्तार पूर्वक बताया गया।
वही पेसा से संबंधित जल, जंगल, जमीन, सदियों से चली आ रही रूढ़ी प्रथा संस्कृति परंपरा के विस्तृत जानकारी दी गई, पेसा कानून लागू होने के बाद ग्राम सभा की शक्तियों क्या है इस बारे ग्रामीणजन के साथ मुख्य चर्चा का विषय रहा एवं सर्व सहमति से पेसा ग्राम सभा अध्यक्ष/सचिव मोबिलाइजर बनाए कार्यवाही हेतु उच्च अधिकारी को प्रेषित की गई।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.