थाना मवई द्वारा कन्या छात्रावास व गांव रमतीला में सायबर जागरूकता

20

दैनिक रेवांचल टाइम्स – मंडला मवई आज दिनांक 02.02.2025 को शासकीय कन्या छात्रावास मवई में पुलिस साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम किया गया जिसमें बच्चों को साइबर क्राइम से संबंधित जानकारी, हेल्पलाइन नंबर 1930, सायबर फ्रॉड से सावधानियां क्या करे? क्या न करे? कैसे बचे जैसे जानकारी देकर बच्चों को जागरूक किया गया। ग्राम रमतीला में चल रहे क्रिकेट प्रतियोगिता में उपस्थित खिलाड़ियों एवं ग्रामीण जानो को भी साइबर सुरक्षा अभियान “सेफ क्लिक” के तहत साइबर क्राइम से संबंधित जानकारी, वर्तमान में एपीके फाईल भेजकर मोबाइल का डाटा चुराने जैसे सायबर ठगों द्वारा अपनाये जाने वाले तरिके व बचाव के तरिके के बारें में जानकारी साझा की गयी। उक्त कार्यक्रम में 200 की संख्या में उपस्थिति रहीं।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

18:22