मोहगांव में “पोषण भी ,पढ़ाई भी” कार्यक्रम अंतर्गत तीन दिवसीय प्रशिक्षण

43

 

रेवांचल टाइम्स – मंडला जिले के मोहगांव में महिला एवं बाल विकास परियोजना मोहगांव द्वारा शासन की मंशाअनुसार जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती शालिनी तिवारी की निर्देशन में पोषण भी , पढ़ाई भी कार्यक्रम अंतर्गत तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया प्रशिक्षण का आयोजन मोहगांव के मंगल भवन एवं ग्राम पंचायत मोहगांव मॉल में आयोजित किया गया है जिसमें परियोजना मोहगांव की समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है
प्रशिक्षण निपसीड ( राष्ट्रीय सार्वजनिक सहयोग एवं बाल संस्थान) द्वारा प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर एवं अन्य विषय विशेषज्ञों के द्वारा प्रदान किया जा रहा है
पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम सक्षम आंगनबाड़ी और पोषण 2.0 के अंतर्गत संचालित है जिसे महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत प्रारंभ किया गया है । इसका उद्देश्य 6 वर्ष से कम उम्र के सभी बच्चों के समग्र विकास को सुनिश्चित करना है । जिसमें शारीरिक ,संज्ञानात्मक, सामाजिक, भावनात्मक, नैतिक, भाषा , साक्षरता एवं संख्यात्मक विकास को प्राथमिकता दी जाती है।
यह कार्यक्रम आंगनबाड़ी केंद्रों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की क्षमता निर्माण और केदो को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा सुविधाओं से सुसज्जित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है । इसका मुख्य उद्देश्य 0 से 3 वर्ष तक के बच्चों के लिए प्रारंभिक प्रोत्साहन और तीन से 6 वर्ष तक के बच्चों के लिए प्रारंभिक देखभाल को बढ़ावा देना है । जिसमें दिव्यांग बच्चों को भी शामिल किया गया है ।
पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नवाचार, पोषण ट्रैकर भोजन प्रथाओं , कुपोषण प्रबंधन आदि विषयों पर भी प्रशिक्षित किया जा रहा है। जिससे आंगनबाड़ी केदो को अधिक सक्षम और प्रभावी बनाया जा सके।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

13:27