मतदान तारीख और वैकल्पिक दस्तावेजों की जानकारी दे रहा जागरूकता रथ

31

 

मंडला 12 अप्रैल 2024

लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत निष्पक्ष निर्भीक एवं शत प्रतिशत नैतिक मतदान के लिए मतदाता जागरूकता रथ गांव-गांव पहुंचकर लोगों को जागृत एवं प्रेरित कर रहा है। इसी क्रम में 12 अप्रैल को मतदाता जागरूकता रथ मंडला से चलकर प्रेमपुर, ग्वारा, ढेंको, बम्हनी बंजर, सिलगी, लफरा, घटिया, बोकर, झिंगराघाट, अंजनिया, मेढाताल, बरखेड़ा, औरई, चिकलाहा, ढोंडा, बिछिया (साप्ताहिक बाजार) बहेरा टोला, सिझौरा, कुल्हियाटोला, चौरंगा, चौरंगा नयाटोला, मोहाड चौराहा, जेलवारा, इन्द्रावन और खलौडी, नेवसा पहुंचा। यहां पर लोगों को विभिन्न गतिविधियांे के माध्यम से नैतिक मतदान के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान मतदाताओं को वोटर आईडी न होने की स्थिति में वैकल्पिक दस्तावेजों के संबंध में भी जानकारी दी गई।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.