मंडला के थाना घुघरी क्षेत्र में शासकीय स्कूल के पास आकाशीय बिजली गिरने से 05 छात्रों एवं 02 शिक्षक को डायल-100 जवानों ने घुघरी अस्पताल ले जाकर प्राथमिक उपचार करवाया
दैनिक रेवांचल टाइम्स – मंडला के थाना घुघरी क्षेत्र में पटनी पानी गाँव में शासकीय स्कूल के पास आकाशीय बिजली गिरने से 05 छात्र एवं 02 शिक्षक घायल हो गए हैं, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 24-09-2024 को प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल घुघरी थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक रघुनाथ मरावी एवं पायलट प्रदीप यादव ने घटना स्थल पर पहुँचकर पटनी पानी गाँव में शासकीय स्कूल के पास आकाशीय बिजली गिरने से चपेट में आने से 05 बच्चों एवं 02 शिक्षकों को घबराहट हो रही थी। डायल-112/100 जवानों ने छात्र अराधना पिता अनूप सिंह मरावी उम्र 10 वर्ष, दिनेश कुमार पिता धरम सिंह धुर्वे उम्र 11 वर्ष, दर्शन पिता चमरू सिंह पेन्द्रों 11 वर्ष, तवीस पिता पंजुम मरकाम उम्र 04 वर्ष, अशवंती पिता राय सिंह धुर्वे उम्र 11 वर्ष एवं शिक्षक अर्जुन पिता अमर सिंह धुर्वे उम्र 55 वर्ष ,रमेश कुमार पिता फग्गन सिंह मरावी उम्र 35 वर्ष को प्राथमिक उपचार हेतु डायल 100 एफ़ आर व्ही वाहन एवं चौकी वाहन से ले जाकर घुघरी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहाँ पीड़ित छात्रों एवं शिक्षकों को समय पर उपचार मिला। प्रप्त जानकारी अनुसार आकाशीय बिजली गिरने से छात्रों को घबराहट हो रही थी, डायल 100 जवानों की तत्परता से सभी को समय पर उपचार मिला।