मानक स्तर पर परिवहन करने की अनुमति दी जाए हाइवा एसोसिएशन ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
रेवांचल टाइम्स मण्डला। मां रेवा हाइवा एसोसिएशन जिला मंडला ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। जिला अध्यक्ष नितिन राय ने बताया कि मण्डला जिले में रेत खदान संचालित है जिससे मण्डला जिले में आसपास के जिलों के हाईवा, डम्पर रेत लेने हेतु मण्डला जिले में आते है जिनकी बॉडी में दो-चार फिट तक की रीप लगी रहती है जिससे उन वाहनों में तय मात्रा से अधिक रेत का परिवहन किया जा रहा है। परिणाम स्वरूप राजस्व की हानि के साथ-साथ जिले की समस्त सडक़े खराब होती हैं एवं गंभीर दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। वहीं जिले में नर्मदा जी की समस्त खदानों में रेत उत्खनन पूर्णत: प्रतिबंधित किया जाए। मांग है कि ऐसे हाईवा, डम्पर जिसमें बहुत बड़ी रीप लगी रहती है। मुख्य रूप से उनका प्रवेश जिले में प्रतिबंधित किया जाए एवं ऐसे वाहनों पर कार्यवाही करते हुए प्रशासन के समक्ष उनकी ओवर रीप समाप्त करायी जाए। अध्यक्ष नितिन राय ने मांग की है कि मानक स्तर पर परिवहन करने की अनुमति दी जाए। इस दौरान उपाध्यक्ष गोलू सोनी, सचिव राहुल सिंगौर, सदस्य अनुराग राय, सेंडी बरमैया, तारेन्द्र बहेलिया, असफर खान सहित मां रेवा हाइवा एसोसिएशन अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।