किसी का मकान नहीं तोड़ा गया, चारा भी नहीं जलाया गया, वनविभाग ने बताई वस्तुस्थिति

142

रेवांचल टाईम्स – मंडला, वनमंडल पूर्व सामान्य मंडला से प्राप्त जानकारी के अनुसार वन परिक्षेत्र मवई अंतर्गत बीट सारसडोली के वन कक्ष क्रमांक आरएफ 1179 में वर्ष 2024-25 के वृक्षारोपण की चैनलिंक फेंसिंग तोड़कर अतिक्रमण के प्रयास हेतु लकड़ी से निर्मित तीन छोटे-छोटे अस्थाई मचान पशुओं के लिए चारा रखने की व्यवस्था कर फागु पिता बिन्नु परस्ते एवं अन्य दो लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया गया था। उक्त विषय में संबंधितों को पूर्व में भी अतिक्रमण हटाने हेतु नोटिस बीट गार्ड द्वारा दिया गया था। 27 जून 2024 को वन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों के साथ परिक्षेत्र अधिकारी की उपस्थिति में वनरक्षक तथा सुरक्षा श्रमिकों की सहायता से अतिक्रमण के विरुद्ध वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध कर अतिक्रमण हटाया गया तथा समझाईश देने पर दो व्यक्तियों द्वारा चारा हटा दिया गया एवं फागु पिता बिन्नु को चारा हटाने हेतु एक सप्ताह का समय दिया गया। उक्त कार्यवाही में किसी प्रकार से किसी का घर या मकान नहीं तोड़ा गया, ना ही पशुओं के चारे को जलाया, ना जप्त किया गया है।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.