न्यायालय नजूल तहसीलदार के स्थगनादेश के बावजूद भी धड़ल्ले से किया जा रहा है निर्माण…
रेवांचल टाईम्स – आज हर जगह पर भू माफ़िया अपनी नज़र जमाये हुए है और लगातार सरकारी भूमि में अतिक्रमण जारी है और शिकायतें के बाद भी भय मुक्त अतिक्रमण कर निर्माण कार्य जारी है यह निर्माणाधीन कार्य को देख कर लगता है कि अब जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन का लोगो मे भय नही रह है।
वही जानकारी के अनुसार सिहोरा के वार्ड क्रमांक 5 कालभैरव चैक राधाकृष्ण मंदिर का मामला
कालभैरव चैक वार्ड क्रमांक 5 में स्थित राधाकृष्ण मंदिर में न्यायालय नजूल तहसीलदार के स्थगनादेश के बावजूद निर्माण कार्य किया जा रहा है। मंदिर के प्रबंधक ने नजूल तहसीलदार न्यायालय में निर्माण कार्य पर तत्काल रोक लगाने का आवेदन दिया था। जिस पर न्यायालय ने आगामी आदेश तक निर्माण कार्य नहीं किए जाने का अस्थायी स्थगनादेश जारी किया था।
आवेदक रामकृष्ण मंदिर सिहोरा के प्रबंधक शारदा तिवारी ने न्यायालय नजूल तहसीलदार सिहोरा को आवेदन दिया था, जिसमें बताया गया था कि मौजा सिहोरा पटवारी हल्का नंबर 6 राजस्व निरीक्षक मंडल खितौला वार्ड क्रमांक 5 कालभैरव चैक के पास राधाकृष्ण मंदिर के नाम दस्तावेजों में दर्ज है। मंदिर नजूल जांच खसरा नंबर 147 रकबा 227 वर्गमीटर है। जिस पर मंदिर तथा हनुमान जी का चबूतरा स्थित है। अनावेदक आरती तिवारी द्वारा हनुमान मंदिर तथा चबूतरा को तोडकर मुख्य रास्ते से लगकर निर्माण करने रेता, सीमेन्ट और ईंट की सामग्री रखवा ली है। हनुमान मंदिर के पास चबूतरा तोडकर निर्माण कार्य करने की तैयारी कर रही है। जिस पर तत्काल रोक लगाई जाए। आवेदन के आधार पर न्यायालय नजूल तहसीलदार सिहोरा ने आगामी तिथि तक निर्माण कार्य बंद करने काअनावेदक को अस्थायी स्थगनादेश जारी करते हुए न्यायालय में संबंधित दस्तावेज के साथ उपस्थित होकर अपना जबाव प्रस्तुत होने कहा था। अनावेदक द्वारा अस्थायी स्थगनादेश के बावजूद निर्माण कार्य किया जा रहा है।