परिवार के साथ शादी कार्यक्रम में शामिल होने पौंडी गया था युवक फिर नहीं लौटा घर वापस, डैम मिला तैरते युवक का….

275

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले के विकास खंड मोहगांव के चाबी चौंकी क्षेत्र के ग्राम झंडा टोला डैम में मिला यूवक का शव परिजनों को हत्या का संदेह, जानकारी के अनुसार कि मंडला जिले के पुलिस थाना मोहगांव के अंतर्गत आने वाली पुलिस चौंकी चाबी क्षेत्र के ग्राम झंडा टोला डैम में एक युवक का शव डैम पर तैरते हुए मिला- घटना की खबर से समूचे छेत्र में सन्नाटा छा गया घटना की जानकारी लगते ही चाबी चौंकी पुलिस घटना स्थल पहुंचकर पुलिस ने शव की पहचान जागेश्वर यादव निवासी देबहारा बम्हनी के रूप में किया जो की अपने परिवार के साथ विवाह कार्यक्रम में शामिल होने अपने रिस्तेदार के यंहा देबहारा बम्हनी से लिंगा पौंडी आया था पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर इसकी जानकारी म्रतक के परिजनों देते हुए आंगे की कार्रवाई कर रहा है, तो बंही म्रतक के परिजन इसे हत्या बता रहे हैं, म्रतक के माता पिता का रो रो कर बुरा हाल है तो बंही म्रतक के दो मासूम बच्चों ब पत्नी को देख हर कीसी की आंखे छलक जाती हैं, घटना के सम्बन्ध में म्रतक की पत्नी से जानकारी लेने पर उसने बताया कि दिनांक 21-4-2024 को मै अपने पती जागेश्वर यादव व बच्चों के साथ ग्राम झंढा टोला चाबी मामा सुन्दर लाल के यंहा गए बंहा से अपनी नानी धनिया बाई के साथ ग्राम ( लिंगा ) पौंडी शादी कार्यक्रम में शामिल होने चले गए यंहा से शादी में शामिल होने के बाद जागेश्वर यादव पिता नन्दलाल यादव उम्र-32- वर्ष दिनाक-22-4-2024 को बोले की में भंडारताल बुआ के यंहा जा रहा हूं- तुम नानी ब बच्चों के साथ झंडा टोला चले जाना में वापस आउंगा फिर अपने घर चलेंगे तो मैं नानी व बच्चे दिनांक 23-4-2024 को सुबह ग्राम झंढा टोला आ गए थे फिर दिनांक 23 तारीख को ही दोपहर 12- बजे मेरी बात उनसे हुई थी तो उन्होनें बताया था कि श्याम यादव मुझे भंडारताल से ग्राम पटपरा तक छोडने आ रहा है में वापस आ रहा हूं, फिर गांव देबहारा बम्हनी चलेंगे किंतू जब वो शाम तक नहीं पंहुचे तो मै शाम को दोबारा फोन लगाई किंतू मेरे पती जागेश्वर यादव ने फोन नहीं उठाया तो में सोची की आ जाएंगे किंतू वो पूरी रात नहीं आए फिर दिनांक -24-4-2024 को सुबह करीब-8:30 बजे ग्राम झंडा टोला का रंगीदास झंडा टोला डैम की तरफ घूमने गया जंहा उसने देखा कि डेम की सीडी पर किसी व्यक्ति का पेंट जूता व गमछा रखा हुआ है, और बंहा कोई नहीं था तब रंगीदास ने जाकर देखा और पेंट की जेब चैक किया तो उसमें पर्स रखा हुआ था और पर्स में जोगेश्वर यादव का फोटो था तो रंगीदास ने पहचान लिया कि ऐ कपडे तो जागेश्वर के हैं। किंतू जागेश्वर किही दिखाई नहीं दे रहा है फिर रंगी दास ने म्रतक के पत्नी की मामा के घर जाकर इस बात की जानकारी दिया कि जागेश्वर के कपडे डेम के सीडी पर रखे हुए हैं, म्रतक की पत्नी का कहना है कि तब हमने जाकर देखा तो पहचान गए कि ऐ कपडे तो मेरे पती के हैं पर वो कंहा चले गए कपडा मिलने के बाद म्रतक की पत्नी ने पुलिस चौंकी चाबी में मृतक जागेश्वर की गुमशुदगी भी दर्ज करवाई थी और दिनांक 25- 4-2024- को जागेश्वर यादव का शव उसी डेम में तैरते हुए मिला, अब म्रतक के माता पिता इसे हत्या बता रहे हैं, और बोडी की हालत देखकर स्पष्ट रूप से हत्या का संदेह उत्पन्न होता है। फिलहाल मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही साफ होगा की जागेश्वर यादव की मौत कैसे हुआ पुलिस मामले की गम्भीरतापूर्वक विधिवत जांच कर रहा है। वही उम्मीद है की बहुत जल्द म्रतक के मौत का कारण स्पष्ट होगा और आंगे की कार्रवाई पूंर्ण की जाएगी।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.