साप्ताहिक समय सीमा (साप्ताहिक समीक्षा) बैठक में की गई लोकसभा निर्वाचन कार्यों की समीक्षा

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता गतिविधियां बढ़ाएं - कलेक्‍टर

42

रेवांचल टाईम्स – लोकसभा चुनाव 01-02 मई को चलेगा ‘’चलें बूथ की ओर’’ अभियान
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतेन्द्र सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा (साप्ताहिक समीक्षा) बैठक आयोजित कर लोकसभा निर्वाचन कार्यो की समीक्षा की। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रथम कौशिक, अपर कलेक्टर अखिलेश जैन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जिया फातिमा, संयुक्त कलेक्टर महेश कुमार बमन्हा, संयुक्‍त कलेक्टर संजीव खेमरिया, डिप्टी कलेक्टर अमित सोनी, डिप्टी कलेक्टर सुश्री मंजूषा खत्री सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

संसदीय क्षेत्र 04-गुना एवं 20-राजगढ़ में लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए मतदान 07 मई 2024 को होना है। इसी क्रम में मतदाता जागरूकता के लिए स्‍वीप गतिविधियां को बढ़ाने के निर्देश कलेक्‍टर डॉ. सिंह द्वारा दिये गये। उन्‍होंने निर्देशित किया कि 01-02 मई 2024 को आयोजित किये जाने वाले ‘’चले बूथ की ओर’’ अभियान का व्‍यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। प्रत्‍येक मतदाता को मतदाता पर्ची का वितरण किया जाये। दिव्‍यांग एवं वृद्ध मतदाता जो मतदान केन्‍द्र पर मतदान करेंगे उनकी मेन-टू-मेन मार्किंग की जावे, मतदान केन्‍द्रों पर बेहतर मूलभूत आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाएं सुनिश्चित की जाएं। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा बैठक में जानकारी दी गई कि 30 अप्रैल 2024 को एकलव्‍य हॉस्‍टल गुना ऑडिटोरियम में मतदाता जागरूकता के लिए ‘’एक शाम, लोकतंत्र के नाम’’ कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिसमें सभी अधिकारी/कर्मचारी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।

बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सिंह ने डाक मतपत्र, ईडीसी, होम वोटिंग, ईव्‍हीएम कमीशनिंग कार्य की समीक्षा की। कलेक्‍टर द्वारा निर्देशित किया गया कि यह सुनिश्चित किया जावे कि सभी शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों को डाक मतपत्र/ ईडीसी के माध्‍यम से मतदान कराया जावे। बैठक के दौरान उन्‍होंने मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी से मतदान दलों के लिए मेडिकल व्‍यवस्‍था की जानकारी प्राप्‍त करते हुए निर्देशित किया कि मतदान दलों के रूट पर एंबुलेंस की तैनाती की जाये। मतदान दलों को मेडिकल किट तैयार कर सामग्री वितरण के समय वितरित की जाये। सामग्री वितरण स्‍थल पीजी कॉलेज गुना एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज राघौगढ़ पर मेडिकल टीम उपस्थित रहे।

परिवहन व्‍यवस्‍था की समीक्षा के दौरान उन्‍होंने निर्देशित किया कि‍ मतदान दलों के लिए लगाये गये वाहनों में एक दिन पूर्व ही डीजल भरवाकर रखें। वाहनों की संख्‍या का आंकलन मतदान दलों, सुरक्षा कर्मियों, विशेष पुलिस अधिकारियों, माईक्रो ऑब्‍जर्वर की संख्‍या को ध्‍यान में रखकर किया जाये।

उन्‍होंने कहा कि आदर्श मतदान केन्‍द्रों पर विशेष आकर्षक साज-सज्‍जा की जाये साथ ही गर्मी के मौसम को ध्‍यान में रखते हुए पेयजल, छाया की व्‍यवस्‍था की जाये। उन्‍होंने निर्देशित किया कि जिन विभागों के भवनों में मतदान केन्‍द्र बनाये गये हैं वह विभाग उन मतदान केन्‍द्रों को आदर्श मतदान केन्‍द्र बनाएं। बैठक में निर्वाचन कार्यों जैसे स्ट्रॉन्ग रूम व्यवस्था, मतदान सामग्री वितरण/ वापसी स्थल पर व्यवस्थाएं, कम्‍युनि‍केशन प्‍लान, मतदान दलों का प्रशिक्षण, कानून व्यवस्था आदि विषयों की विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.