घर पर बना रहेगा मां लक्ष्मी का हाथ, वैशाख पूर्णिमा के दिन कर लें बस ये एक छोटा-सा चमत्कारी उपाय

64

वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वैशाख पूर्णिमा का विशेष महत्व है. इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा का विशेष महत्व है. मां लक्ष्मी को धन की देवी माना गया है. ऐसी मान्यता है कि वैशाख पूर्णिमा के दिन कुछ ऐसे ज्योतिष उपाय करने से मां लक्ष्मी की प्रसन्न होती हैं और भक्तों पर विशेष कृपा बरसाती हैं. इस दिन कुछ चीजों को करने से भक्तों की सभी समस्याओं से छुटकारा मिलता है. जानें कब है वैशाख पूर्णिमा और इस दिन किए जाने वाले उपायों के बारे में.

धार्मिक ग्रंथों के अनुसार एकादशी और पूर्णिमा के दिन व्रत करने से कभी धन-धान्य की कमी नहीं होती. वैशाख पूर्णिमा के दिन स्नान-दान और व्रत आदि करने से पुण्य फलों की प्राप्ति होती है. मान्यता है कि वैशाख पूर्णिमा का व्रत श्री कृष्ण के परम मित्र सुदामा ने भी किया था. तभी उन्हें सभी समस्याओं से मुक्ति मिली थी. जानें इस दिन किन उपायों को किय जा सकता है.

जानें कब है वैशाख पूर्णिमा 

वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर माह की आखिरी तिथि पूर्णिमा की होती है. शास्त्रों में इस दिन का विशेष महत्व है. बता दें कि वैशाख पूर्णिमि के दिन मां लक्ष्मी की पूजा का विधान है. इस धन की देवी की पूजा की जाती है. इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने से सभी प्रकार की समस्याओं से छुटकारा मिलता है.  जानें इस दिन किन उपायों को किया जा सकता है.

साल 2024 में वैशाख पूर्णिमा 23 मई के दिन गुरुवार को पड़ रही है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वैशाख महीना विशाखा नक्षत्र से जुड़ा हुआ है. वहीं, इस नक्षत्र के स्वामी देवगुरु बृहस्पति हैं. वैदिक पंचांग के अनुसार इस बार वैशाख पूर्णिमा 22 मई को 6 बजकर 47 मिनट पर होगी और इसका समापन 23 मई गुरुवार के दिन शाम 7 बजकर 22 मिनट पर होगी. उदयातिथि के अनुसार वैशाख पूर्णिमा इस बार 23 मई के दिन रखा जाएगा.

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.