अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस में र्थिरकती नाचती नजर आई महिलाएं…

37

रेवांचल टाइम – मंडला, मवई में मनाया गया महिला दिवस, जनपद पंचायत की प्रांगण में महिला दिवस का कार्यक्रम आयोजन किया गया जिस बड़ी संख्या में महिला शामिल हुई और बड़ी धूमधाम से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित मुख्य कार्यपालन अधिकारी कपिल तिवारी की जनपद अध्यक्ष श्रीमती मनीषा पहलाद मरकाम सुलोचना मंगरी जनपद सदस्य पूर्व जनपद अध्यक्ष आनंद लता धुर्वे उपसरपंच दीपिका टांडिया दीपा ऊईके पच ग्राम पंचायत मवई आरती मांको, कार्यवाहक सरपंच आमना बेगम सविता भाई पच एवं चिकित्सा विभाग जनपद के सभी कर्मचारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.