15 व 16 जून के दरमियानी रात पुरे प्रदेश में की गयी कॉबिंग गस्त, मंडला पुलिस के 381 जवानों ने किया गस्त
रेवांचल टाईम्स – मंडला, नाईट कांबिग आपरेशन में 06 राजपत्रित अधिकारी 13 टीआई, 28 उपनिरीक्षक सहित 381 रहें शामिल मंडला पुलिस द्वारा वारंटियों तथा फरार अपराधियों की गिरफ्तारी व असमाजिक तत्वों के विरुद्ध चलाया गया “नाईट कॉबिंग ऑपरेशन
मंडला शहर में पुलिस अधीक्षक द्वारा अलग अलग टीम बनाकर कांबिंग गस्त हेतु निर्देश देकर किया गया रवाना
वही जिले के सभी अनुभागो में एसडीओपी के मार्गदर्शन में पुलिस टीम बनाकर की गई कार्यवाही
34 से ज्यादा वारंटों को कराया गया तामील, जिसमें लंबे समय से फरार 04-आरोपी को गिरफ्तार किया गया, 01 ईनामी बदमाश को, 02 वांछित बदमाश को किया गया गिरफ्तार, गुंडा बदमाश व निगरानी बदमाशों को भी किया गया चैक क्षेत्र के अपराधिक प्रवृत्ति के जिलाबदर बदमाशों सहित कई गुंडे/बदमाशों को भी किया गया चेक
दिनांक 16 जून 2024- जिले में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार प्रदेश व्यापी कांबिग गस्त के अनुक्रम में, पुलिस अधीक्षक मंडला की अगुवाई में मंडला जिले के सभी अनुभागों में एसडीओपी के नेतृत्व में दिनांक 15-16 जून की दरमियानी रात से सुबह तक मंडला जिले के सभी अनुभागों में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में सभी अनुभागों के एसडीओपी एवं थाना प्रभारियों सहित जिले के पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों ने सभी थाना क्षेत्रों में वारंटियों तथा फरार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु नाईट कांबिग आपरेशन चलाया गया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक मंडला द्वारा स्वयं अनुविभाग मंडला के समस्त थाना प्रभारी, रक्षित निरीक्षक, एवं पुलिस बल की ब्रीफिंग कर कॉम्बिंग गस्त हेतु रवाना किया गया।जिले भर की कार्यवाही करते हुए कांबिग में शामिल 381 पुलिस जवानों द्वारा असामाजिक तत्वों की निगरानी करते हुए हिस्ट्री शीटर गुंडा बदमाशों, असामाजिक तत्वों एवं जिलाबदर को चैक किया गया। जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रकरणों में फरार 34 से ज्यादा वारंटों को तामील कराया गया जिसमें 4 स्थायी वारंटी भी शामिल हैं। पुलिस टीम द्वारा लंबे समय से फरार 04 आरोपियों, 03 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया जिसमें 01 ईनामी बदमाश भी शामिल हैं। अभियान के दौरान 15 गुंडा बदमाश व 18 निगरानी बदमाशों को चेक किया गया। बदमाशों को अपराध ना करने की हिदायत देते हुए उनसे डोजियर भी भरवाए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक मंडला द्वारा अभियान में रवाना होने से पूर्व एकत्र कर उनको प्रभावी कार्यवाही के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।