थाना कोतवाली मंडला ने इस वर्ष 117 मोबाइल दस्तयाब कर उनके मालिकों को सौंपे

13

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला, वर्तमान समय में मोबाइल किसी भी व्यक्ति के जीवन का महत्वपूर्ण भाग है, ऐसे में यदि मोबाइल खो जाता है तो व्यक्ति को विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ता है, मोबाइल आवेदकों की परेशानियों को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक द्वारा सायबर नोडल थाना में गुम मोबाइल की दस्तयाबी के लिए टीम का गठन कर शिकायतों पर शीघ्र कार्यवाही कर मोबाइल दस्तयाबी के लिए निर्देशित किया गया है। सायबर नोडल थाना कोतवाली की मोबाइल रिकवरी टीम ने कार्यवाही के दौरान विगत 1 माह में विभिन्न जिलों में समन्वय स्थापित कर कोतवाली थाना क्षेत्र की शिकायतों में 35 मोबाइल दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त हुई है। जिन्हें कोतवाली थाना द्वारा मालिकों को सौपें गये। थाना में प्राप्त शिकायतों में थाने द्वारा प्रार्थियों को मोबाईल प्रदान किये गये। साथ ही मण्डला पुलिस द्वारा वर्ष 2024 में समय समय पर सायबर नोडल थाना के माध्यम से अभियान चलाकर थाना कोतवाली क्षेत्र के इस वर्ष कुल 117 मोबाईल एवं जिले के समस्त थानो की शिकायतो मे समन्वय स्थापित कर कुल 337 मोबाईल ट्रेस कर उनके वास्तविक धारक को सौपे गये।

इनकी रही विशेष भूमिका

उक्त कार्यवाही में एसडीओपी मण्डला के नेतृत्व में सायबर नोडल थाना प्रभारी निरीक्षक शफीक खान, प्रधान आरक्षक पुरन ईडपांचे, रवीन्द्र, आरक्षक अमित, रमेश, संतराम सायबर नोडल थाना से पुनीत जंघेला, अंकित ठाकर, धीरेन्द्र सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक हिमांशु चौहान शामिल रहे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.