कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक में विभाग प्रमुखों को दिए दिशा-निर्देश
सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का निराकरण संतुष्टिपूर्वक सर्वोच्च प्राथमिकता से दर्ज करें
पशुहानि रोकने हेतु निराश्रित पशुओं की सुरक्षा और निगरानी करें
किसानों के लिए उर्वरक का उठाव और वितरण नियमित रूप से करें
रिक्त उचित मूल्य की दुकान के संचालन हेतु समय सीमा में आवेदन आमंत्रित करें
कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा
मंडला 30 सितंबर 2024
कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने कहा कि सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का निराकरण सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ संतुष्टिपूर्वक दर्ज करें। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों के निराकरण में सभी विभागों को बी श्रेणी के बाद ए श्रेणी में आना अनिवार्य है। जिससे सीएम हेल्पलाईन में जिले की ग्रेडिंग में सुधार हो सके। उन्होंने सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों की सूक्ष्मता से जाँच कर पात्रताधारी शिकायतकर्ताओं को लाभान्वित करने और न्यायालयीन एवं अपात्रता की स्थिति में फोर्सक्लोज कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री मिश्रा ने सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्ध पांच सौ रूपए और एक हजार रूपए का दंड अधिरोपित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों पर पूर्व में दण्ड अधिरोपित किए गए स्कूल शिक्षा विभाग, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग, सहकारिता विभाग, कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग, आयुष विभाग, जल संसाधन विभाग, वन विभाग, श्रम विभाग, जनजाति कार्य विभाग को जुर्माने की राशि जमा करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री मिश्रा सोमवार को जिला योजना भवन में समय सीमा की बैठक में जिले के विकास कार्य, योजनाओं और शिकायत पत्रों की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री श्रेयांश कूमट, संयुक्त कलेक्टर अरविंद सिंह, संयुक्त कलेक्टर ऋषभ जैन, एसडीएम बिछिया सोनाली देव, एसडीएम घुघरी जेपी यादव, एसडीएम मंडला सोनल सिडाम, एसडीएम नैनपुर हुनेन्द्र सिंह घोरमारे, एसडीएम निवास शाहिद खान सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने अग्निवीर पायलट प्रोजेक्ट योजना की समीक्षा की। इस योजना से जुड़े अधिकारियों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन बेहतर ढंग से करने को कहा। उन्होंने मुख्य नगर पालिका अधिकारी और खेल अधिकारी को प्रशिक्षण स्थल में लॉन्ग जम्प और हाई जम्प के लिए सुरक्षित स्थान बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने विभागों के द्वारा शासकीय भूमि हेतु भेजे गए मांग पत्रों की समीक्षा की। उन्होंने समस्त एसडीएम को निर्देश दिए कि विभागों के मांग के अनुरूप विभागों को शासकीय भूमि आवंटित करने की कार्यवाही करें। राजस्व अधिकारी विभागीय अधिकारियों के साथ आवंटित स्थल का मुआयना अनिवार्य रूप से करें। उन्होंने सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिए कि उनके विभाग की खाली पड़ी भूमि में मार्किंग अनिवार्य रूप से करें। अवैध अतिक्रमण रोकने के लिए चिन्हांकित भूमि में विभाग के नाम का बोर्ड अनिवार्य रूप से लगाएं। जिससे विभाग की भूमि में किसी भी प्रकार से अवैध अतिक्रमण न हो पाए। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने इसके बाद निराश्रित गौवंश के रख रखाव और निगरानी के संबंध में समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि पुनः विशेष अभियान चलाकर पशुमालिकों को समझाईश दें कि वे अपने पशुओं को सुरक्षित रूप से घर में या अपने नियंत्रण में रखें। बैठक में इसी प्रकार से कार्यालयों में सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के संबंध में समीक्षा की गई।
कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने जिले में किसानों के लिए रबी फसल हेतु खाद एवं बीज की उपलब्धता के संबंध में समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि किसानों को उनकी आवश्यकता अनुसार खाद और बीज उपलब्ध करा दिया जाए। समितियों के माध्यम से खाद का उठाव प्रारंभ करें। जिससे किसानों को रबी फसल की तैयारी हेतु समय पर खाद उपलब्ध हो सके। उन्होंने जिले के किसानों की मांग के अनुरूप किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराने के लिए शासन को मांगपत्र भेजने के निर्देश दिए। जिससे जिले को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध हो सके। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने खरीफ उपार्जन हेतु किसानों के पंजीयन के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि किसानों का नियमित रूप से पंजीयन कार्य प्रारंभ रखा जाए। किसानों की पंजीयन की स्थिति की रोजाना रिपोर्ट प्रस्तुत करें। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उपार्जन केन्द्रों में किसानों के लिए समस्त सुविधाएं जैसे बारदाना, काँटा, छन्ना, छाया, पेयजल और किसानों से उपार्जन की गई फसल का भंडारण स्थल का भी निरीक्षण करें। मापतौल अधिकारी उपार्जन केन्द्रों में कांटों का निरीक्षण व जाँच नियमित रूप से करें।
कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने बताया कि विकासखंड मोहगांव, घुघरी, नैनपुर, निवास, बीजाडांडी और नारायणगंज की पंचायतों में उचित मूल्य की दुकानें पूर्व संचालक संस्थाओं के समर्पित करने के कारण रिक्त है। इन पंचायतों में दुकान संचालन हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। उन्होंने विभिन्न समितियों तथा महिला स्वसहायता समूह को उचित मूल्य की दुकान संचालित करने हेतु निर्धारित समयावधि तक आवेदन पत्र सेवाशर्तों के साथ आमंत्रित करने के निर्देश दिए हैं। जिससे जिले में रिक्त उचित मूल्य की दुकानों का संचालन समय सीमा में पूर्ण हो सके। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने पीएम ई-केवाईसी के लक्ष्य को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इसके लिए विशेष अभियान चलाने को कहा है। जिससे पीएम ई-केवाईसी के लक्ष्य को पूर्ण किया जा सके। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने बैठक में आयुष्मान कार्ड के लक्ष्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में प्रत्येक बुधवार और शनिवार को आयोजित होने वाले जन आरोग्यम शिविर में हितग्राहियों के लिए आयुष्मान कार्ड अनिवार्य रूप से बनाएं। जिससे आयुष्मान कार्ड के लक्ष्य को पूरा किया जा सके। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने जिले में संचालित यात्री बसों की स्थिति के संबंध में जिला परिवहन अधिकारी से जानकारी मांगी। उन्होंने कहा कि बस मालिक यात्रियों को बसों में प्रदाय की जाने वाली समस्त सुविधाओं से लाभान्वित करे। संचालित यात्री बसों की स्थिति बेहतर होनी चाहिए, बसों में रेटलिस्ट अनिवार्य रूप से चस्पा करें। कलेक्टर ने जिले में संचालित यात्री बसों की स्थिति के संबंध में समस्त बिन्दुओं पर जाँच कर उल्लंघन करने वाले बस संचालकों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बैठक में समय सीमा पत्रकों की भी समीक्षा की।