कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने ’आनंदम’ में जरूरतमंदों के लिए कम्बल दान किए

आनंदम खुशियों के द्वार में कोई भी नागरिक कम्बल दान कर सकता हैं

22

 

मंडला 12 दिसंबर 2024

कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने कहा कि आनंदम खुशियों के द्वार में समाज के सम्पन्न नागरिक ठंड से बचाव के लिए जरूरतमंदों के लिए कम्बल दान कर सकते हैं। आनंदम में दान की गई कम्बल को जरूरतमंद नागरिक निःशुल्क अपने उपयोग में ले सकते हैं। जिले में इसके लिए कलेक्टर कार्यालय के पास आनंदम खुशियों का द्वार प्रारंभ किया गया है। आनंदम में शहर के सम्पन्न नागरिक जरूरतमंदों के लिए कम्बल, सामाग्री, खिलौने या कपड़े दान करते हैं। इस अवसर पर आनंदम खुशियों के द्वार में पुलिस अधीक्षक श्री रजत सकलेचा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार सिंह ने कम्बल दान दिए। जिससे ठंड के मौसम में गरम कपड़े किसी जरूरतमंद के लिए उपयोग में आ सके। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने कहा कि आनंदम खुशियों के द्वार में जिले का कोई भी नागरिक ठंड के मौसम में जरूरतमंदों के बचाव के लिए कम्बल दान कर सकता है। जिससे कम्बल किसी जरूरतमंद नागरिक के उपयोग में आ सके। उन्होंने जिले के समाजसेवियों को कम्बल दान करने को कहा, जिससे जरूरतमंद नागरिक इन कम्बलों का उपयोग कर ठंड से बचाव कर सके।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

17:42