राशन दुकान में गरीबों मिला कीड़े लगा खाद्यान्न

10

 

डिंडोरी – जिले की कई राशन दुकानों में गरीब आदिवासियों को मुफ्त राशन वितरण के नाम पर मज़ाक किया जा रहा है। ऐसा ही ताजा मामला अमरपुर विकासखण्ड के घेवरी गांव में देखने को मिला जहां कि सरकारी राशन दुकान से गरीबों को वितरित किया गया अनाज पूरी तरह सड़ा और घुना हुआ है और इसमें कीड़े भी रेंगते नजर आ रहे थे लिहाजा ग्रामीण गेंहू वापस करने सोसायटी पहुंच गए।
ग्रामीणों ने बताया कि बीते दिनो जब सेल्समेन फ्री में गेंहू दे रहा था तो ग्रामीणों ने इसका विरोध किया लेकिन उन्हें यह कहकर भगा दिया गया कि ऊपर से जैसा गेंहू आया हैं वैसा ही मिलेगा,,, अब सवाल यह उठ रहा है की जिस गेंहू को मवेशी भी न खाएंगे उस गेंहू को ग्रामीण घर ले गए , वही ग्राम पंचायत के सरपंच का कहना हैं कि उन्होंने जिला खाद्य अधिकारी से मामले की शिकायत भी थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई, अब मज़बूरी में ग्रामीण कीड़े युक्त सड़ा हुआ अनाज घर ले गये लेकिन इसे लेकर ग्रामीणों में काफ़ी आक्रोश देखा जा रहा है और ग्रामीण सड़ा गेंहू वापस करने सोसायटी जाना पड़ा ।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

09:03