समृद्धि समिति ने हथकरघा प्रशिक्षण से किया आत्मनिर्भर भारत की दिशा में कदम

14

रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले के विकास खंड नैनपुर में दिनांक 28 अक्टूबर 2025को समृद्धि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति ग्रामीण विकास एवं जनकल्याण समिति नैनपुर की महिलाओं ने आज पारंपरिक हथकरघा कपड़ा निर्माण प्रशिक्षण का शुभारंभ कर आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक सराहनीय पहल की है।
वही इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष श्रीमती किरण भारद्वाज ने बताया कि यह पहल महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और स्वदेशी वस्त्र निर्माण को प्रोत्साहित करने की दिशा में की गई है। कार्यक्रम में हथकरघा विभाग के अधिकारी शिव धमकाते तथा टीचर श्री निमजे के सानिध्य में प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया।

संस्था की अनुसूचित जाति वर्ग की 10 महिलाओं ने प्रशिक्षण सत्र में हिस्सा लेकर पारंपरिक कपड़ा बुनाई की लुप्त होती कला को पुनर्जीवित करने का संकल्प लिया। महिलाओं का कहना है कि वे इस कार्य को आगे बढ़ाकर ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन करेंगी और आत्मनिर्भर भारत अभियान में अपना योगदान देंगी।

संस्था का मुख्य उद्देश्य स्वदेशी वस्त्रों एवं हस्तकला को बढ़ावा देना है, ताकि देश का धन देश में ही रहे और ग्रामीण महिलाओं को रोजगार के अवसर मिलें।
बही संस्था की अध्यक्ष ने यह भी कहा कि यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान को समर्पित है। आने वाले समय में समिति इस अभियान को और विस्तृत रूप देने की योजना बना रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.