नैनपुर कोर्ट से फरार आरोपी पुणे से गिरफ्तार, मंडला पुलिस की बड़ी कार्रवाई

75

मंडला, रेवांचल टाइम्स।मंडला ज़िले के नैनपुर थाना क्षेत्र में गंभीर धाराओं के तहत दर्ज प्रकरण में कोर्ट पेशी के दौरान फरार हुआ आरोपी नंदकिशोर उर्फ नंदु सैयाम आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। मंडला पुलिस ने अभियुक्त को पुणे, महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

घटना का विवरण

साल 2023 में आरोपी नंदकिशोर सैयाम के खिलाफ नैनपुर थाने में धारा 366, 366(ए), 376, 376(2)(ए), 376(3) भारतीय दंड संहिता और पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था। मामले की सुनवाई के दौरान 15 दिसंबर को आरोपी कोर्ट से फरार हो गया। इस घटना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए नैनपुर थाने में अपराध क्रमांक 499/2023 के तहत धारा 224 और 34 आईपीसी के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस की कार्रवाई

मंडला जिले के पुलिस अधीक्षक के निर्देश और अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) नैनपुर के मार्गदर्शन में विशेष टीम का गठन किया गया।
गठित टीम ने मुखबिर और तकनीकी सहायता के जरिए आरोपी की लोकेशन का पता लगाया। चौकी प्रभारी टाटरी उपनिरीक्षक पुनीत बाजपेयी के नेतृत्व में पुलिस दल ने पुणे, महाराष्ट्र में दबिश दी और आरोपी नंदकिशोर को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस दल की भूमिका

इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में नैनपुर थाने और अन्य पुलिस इकाइयों की संयुक्त टीम ने अहम भूमिका निभाई।

गिरफ्तार आरोपी का विवरण:

  • नाम: नंदकिशोर उर्फ नंदु सैयाम
  • पिता का नाम: नगारची सैयाम
  • उम्र: 22 वर्ष
  • पता: ग्राम बीजेगांव, चौकी पिण्डरई, थाना नैनपुर, जिला मंडला।

टीम का योगदान

इस ऑपरेशन में थाना प्रभारी नैनपुर और चौकी प्रभारी टाटरी के साथ थाना पिण्डरई, सायबर सेल मंडला, और अन्य पुलिसकर्मियों का सहयोग रहा।
विशेष योगदान देने वाले अधिकारियों में उपनिरीक्षक निधि नेमा, राजकुमार हिरकने, सउनि कुंदन तेकाम, राजेश सेवईवार, और साइबर सेल टीम शामिल रही।

न्यायालय का आदेश

गिरफ्तार आरोपी को विधिवत न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

 

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.