माझी जनजाति संघर्ष समिति ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को सोपा ज्ञापन…
रेवांचल टाइम्स मंडला:-मध्य प्रदेश माझी जनजाति संयुक्त संघर्ष समिति भोपाल जिला इकाई मंडला के तत्वाधान में संवैधानिक प्रदत्त अधिकारों को लेकर अतर सिंह आर्य राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति आयोग नई दिल्ली को उनके मंडला आगमन पर ज्ञापन सोपा गया जिसमें मांग की गई कि वर्ष 1949 -71 तक माझी ढीमर भोई कहार केवट मल्लाह जनजाति सूची में थे लेकिन आज तक समाज को उसका संवैधानिक अधिकार नहीं मिल पाया सरकारें भी आश्वासन पर आश्वासन देती रही भारत सरकार के पत्र दिनांक 19- 12- 1949 में साफ स्पष्ट है कि माझी की यह समानार्थी जाति को उनके मूल अधिकार नोटिफिकेशन वर्ष 1951 में मान्य एवं अधिकार प्राप्त जातियो को था इसी विषय को लेकर अध्यक्ष पुहुपसिंह भारत प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि हमारा समाज भारतीय संविधान की धारा 13 (ग) के अंतर्गत रूढ़ि प्रथा का पालन करता है इसलिए संविधान के अनुच्छेद 342 के तहत हमें अनुसूचित जनजाति वर्ग का प्रमाण पत्र जारी किया जाना चाहिए समिति से मांग करने वालों में एस एल नंदा जिला अध्यक्ष अशोक नाविक उपाध्यक्ष बृजेश सिंगरहा सुनील नंदा लीलाधर सिंगरहा सेवानिवृत शिक्षक सुनील सिंधिया विजय, चंद्र मोहन नाविक आदि उपस्थित रहे