नर्मदा तटों के आसपास खुल कर बिक रही देशी विदेशी शराब आबकारी और पुलिस बनी तमाशबीन जागरूक नागरिक कर रहे शिकायत पर…

84

रेवांचल टाईम्स – धर्मिक नगरी को शराब माफियाओं के द्वारा किया जा रहा है अपवित्र पूर्व मुख्यमंत्री के आदेश को उड़ा रहै हवा में जिला मुख्यालय में लगातार अवैध शराब का विक्रय का दौर जारी है, जहाँ पर अवैध शराब बिक्री पर संबंधित विभाग के द्वारा रोक नहीं लगाई जा रही विभागीय हीला हवाली के चलते जगह जगह गली गली में शराब की बिक्री की जा रही हैं, राज्य परिवहन बस स्टैंड परिसर अवंती बाई स्मारक स्थल पर धड़ल्ले से अवैध शराब का विक्रय जारी है जबकि लगातार खबरों के प्रकाशित होने के बावजूद विभागीय कार्यवाही, इन अवैध शराब विक्रेताओं के ऊपर ना होना समझ से परे है, और ये कहना गलत नहीं होगा कि कही न कही इसके पीछे जिम्मेदार आबकारी विभाग और पुलिस विभाग के संरक्षण में निरंतर अवैध शराब बिक्री की जा रही है, अवैध शराब की बिक्री भी लगातार सार्वजनिक स्थलों के किनारे हो रहे हैं,


बावजूद इसके शराब माफियाओं पर अंकुश आबकारी और पुलिस लगाने में नाकामयाब साबित हो रही है, तो वही क्षेत्रीय जनों की माने तो विभागीय संक्षण के चलते ही अवैध शराब बिक्री जिला मुख्यालय में धड़ल्ले से बेची जा सकती है, जहाँ पर लाईसेंसी शराब ठेकेदार ही अपनी चार चक्कों के वाहन में जगह जगह भिजवा कर बिचवाई जा रही है और शराब ठेकेदार के गुर्गों और कुचिया जगह जगह तैनात बैठें हुए और ठेकेदार के द्वारा जिला मुख्यालय में भारी मात्रा में शराब पहुंचाई जा रही है, अवैध शराब विक्रय के चलते जिला मुख्यालय का आपसी भाईचारा और सौहार्द दिन प्रतिदिन बिगड़ता चला जा रहा है, यहां यात्रियों सहित राहगीरों को शराबियों द्वारा की जा रही अभद्रता का सामना भी करना पड़ रहा है प्रतिदिन गाली गलौच के साथ साथ मारपीट की घटना सहित विवादित स्थितियां भी निर्मित हो रही हैं तो वहीं राज्य परिवहन बस स्टैंड यात्री प्रतिक्षालय और मस्जिद मोहल्ला इन दिनों शराबियों का अड्डा बना
हुआ है जहा देर शाम होते ही शराबी अपनी महफिल जमाने से कोई परहेज नहीं कर रहे और राज्य परिवहन बस स्टैंड परिसर और नगर में बनी नालियों और कचरे मैं शराब की खाली शशियां पानी बोतल डिसोजल पानी पाउच नमकीन के खाली रैपर जगह जगह देखे जा सकते हैं देर रात अवैध शराब का परिवहन ठेकेदार के गुर्गों द्वारा किया जा रहा है जिला मुख्यालय के अनेकों ठिकानों तक अवैध शराब स्कूटी मोटरसाइकिल के द्वारा बिना किसी भय रोक-टोक के कुचियों तक पहुंचाने का कार्य चल रहा है अवैध शराब बिक्री को लेकर जिले के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मामले पर संज्ञान न लिया जाना संरक्षण को दर्शाता है, खुलेआम नगर के अंदर बनी मस्जिद के बाजू में पुरानी डिंडोरी समनापुर चौराहा राज्य परिवहन बस स्टैंड इमली कुटी नर्मदा मरीन ड्राइव रोड अवंती बाई स्मारक स्थल सुख्खार कॉलेज चौराहा सहित होटल पान दुकान चप्पल दुकान ढाबा में अवैध शराब परोसी जा रही है विभाग महज अपनी साख बचाने के लिए कार्यवाही के नाम पर औपचारिकता निभाते नजर आ रहा है। जबकि नर्मदा किनारे सहित सार्वजनिक स्थलों पर खुलेआम शराब के शौकीनों के द्वारा मंदिर मस्जिद गुरुद्वारे के आसपास बैठकर महफिले गुलजार की जा रही हैं वही जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को अनेकों बार जानकारी होने के बाद भी जनप्रतिनिधियों और न प्रशासन के द्वारा अवैध शराब की बिक्री की रोकथाम के लिए प्रस्तुत किए गए आवेदनो में कोई कार्यवाही नही की जा रही हैं, और न ही जिम्मेदार इन शिकायत पत्रों को गंभीरता से संज्ञान ले रहे है। परिणाम स्वरूप आज भी जिला मुख्यालय के विभिन्न ठिकानों पर अवैध शराब खुले आम तौर पर विक्रय ठेकेदार आबकारी विभाग पुलिस विभाग कि शह पर चल रहा है।

अनेको बार सोशल मीडिया में वायरल हो चुका है वीडियो पर विभाग नहीं ले रहा संज्ञान

वही सूत्रों कि माने तो डिंडौरी में नर्मदा नदी के दोनों तटों से पांच किलोमीटर तक शराब की बिक्री पूर्णतः प्रतिबंधित प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लगाई थी बावजूद इसके आज नगर सहित आसपास में धड़ल्ले से देशी विदेशी शराब बेची जा रही बल्कि ये कहे कि अगर कोई ठेकेदारों के कुचियों को फोन कर दे तो उनके गुर्गे शराब माँग करने वाले के मौके या घर तक जो भी ब्रांड की शराब की मांग करे वह पहुँचा कर तक दी जा रही हैं।
वही जानकारी के अनुसार नगर के अंदर बनी मस्जिद के पास, राज्य परिवहन बस स्टैंड परिसर, मैं अनेकों अघोषित आहता अवैध शराब विक्रेताओं के द्वारा संचालित किए जा रहे हैं यहां सुबह से ही अघोषित अहाता खोल शराब के शौकीनों को बैठाकर शराब पिलाने का कार्य किया जा रहा है, बावजूद इसके अधिकारियों के द्वारा मामले पर संज्ञान में न लिया जाना साठगांठ दर्शाता है, और जिम्मेदार अपने कर्तव्य के प्रति जिम्मेदार कितने निष्ठावान हैं पूर्व में आम आदमी पार्टी के द्वारा कहा गया था कि अगर जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब विक्रय पर बंदिश नहीं लगाई जाती है तो आम आदमी पार्टी के द्वारा उग्र आंदोलन करेंगी राष्ट्रीय पार्टी के द्वारा लिए गए जनहित में निर्णय चेतावनी के बावजूद प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा अवैध शराब माफियाओं के ऊपर कार्यवाही नहीं की जा रही है, इससे स्पष्ट नज़र आ रहा है कि शराब माफ़ियाओ को विभागीय संरक्षण में ही खुलेआम अवैध शराब का विक्रय किया जा रहा है, यह कहना गलत नहीं होगा इन अवैध शराब विक्रेताओं को प्रशासनिक कार्यवाही का कोई भय नहीं दिखाई पड़ रहा हैं, साथ ही भय मुक्त होकर धड़ल्ले गली गली शराब बेनामी शराब ठेकेदारों के द्वारा खुलवा कर शराब की बिक्री जारी है।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.