आगजनी और बलवा की घटना में शामिल 19 लोगों को अंजनियां पुलिस ने किया चिन्हित

628

 

दैनिक रेवांचल टाइम्स – अंजनियां विगत 16 जुलाई मंगलवार को अहमदपुर चौराहा में एक महिला दुर्गेश्वरी बल्को उम्र 22 वर्ष की मौत हो जाने के बाद भीड़ द्वारा घटना में शामिल ट्रक क्रमांक आरजे 11 जीबी 3646 को आग के हवाले कर दिया गया था।इसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर की थी। पुलिस चौकी प्रभारी लाखन सिंह राजपूत ने बताया कि भीड़ द्वारा शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, शासकीय कर्मचारियों -अधिकारियों के साथ गाली गलौज कर मारपीट करने एवं पुलिस अभिरक्षा में ट्रक को जलाने का मामला अंजनियां पुलिस द्वारा दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई थी।इस मामले में 19 लोगों को पहचान कर अब तक नामजद आरोपी बनाया गया है।पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरे तथा अन्य माध्यमों से घटना में शामिल अन्य आरोपियों को चिन्हित करने का काम लगातार किया जा रहा है। चौकी प्रभारी ने बताया कि घटना के बाद अपराध क्रमांक 379/24 धारा 190,191(1),189(3),195,121(1),132,326,324(5),126(2) दर्ज कर घटना में शामिल अंजनियां निवासी 5 ,मेढ़ाताल निवासी 12 ,खामटीपुर निवासी 1एवं मगधा निवासी 1 व्यक्ति को प्रकरण में चिन्हित कर आरोपी बनाया गया है तथा उनके अन्य साथियों को भी पुलिस चिन्हित कर रही है।उन्होंने बताया कि घटना में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

इनका कहना है

घटना में शामिल आरोपियों में से 19 लोगों की पहचान की जा चुकी है।सभी आरोपी के खिलाफ पुलिस कठोर कानूनी कार्रवाई कर रही है।

लाखन सिंह राजपूत
चौकी प्रभारी अंजनियां

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.