349 घरों में किया गया सर्वे भर्ती सभी मरीज अस्पताल से किए गए डिस्चार्ज
मंडला 24 जुलाई 2024
उल्टी, दस्त से प्रभावित देवहरा घुघरी में पिछले 24 घंटों में कोई भी नया मरीज नहीं मिला है। स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा राजस्व विभाग की संयुक्त टीम प्रत्येक घर जाकर प्रत्येक व्यक्ति की जाँच कर रही है। उल्टी, दस्त के जिला चिकित्सालय मंडला में भर्ती 3 तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घुघरी में भर्ती 1 मरीज को पूरी तरह ठीक होने के उपरांत अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। देवहरा ग्राम का कोई भी व्यक्ति वर्तमान में अस्पताल में भर्ती नहीं है। ग्राम में अस्थाई डिस्पेंसरी खोली गई है जिसमें चिकित्सकों की टीम पूरे समय मौजूद है।
दवाईयों का वितरण, जल स्त्रोतों का क्लोरीनेशन
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केसी सरौते ने बताया कि देवहरा ग्राम के सभी घरों में सर्वे किया जा रहा है। अब तक आमाटोला में 106, सरईटोला में 81, स्कूल टोला में 78, खुर्रीटोला में 22 तथा चक्कीटोला में 62 परिवारों के प्रत्येक सदस्य की जाँच की गई है। इस दौरान प्रत्येक परिवार को क्लोरीन टेबलेट तथा ओआरएस के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं, साथ ही उन्हें साफ सफाई पर ध्यान देने, स्वच्छ पानी पीने तथा सुपाच्य भोजन करने की समझाईश भी दी जा रही है। प्रभावित क्षेत्र के समस्त जल स्त्रोतों का क्लोरीनेशन करते हुए आसपास सफाई की गई है।
मरीजों के सेंपल की रिपोर्ट निगेटिव
ग्राम देवहरा में उल्टी-दस्त के मरीजों के सेंपल जांच हेतु जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजे गये थे। सभी मरीजों के सेंपल की जांच रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। जानकारी के मुताबिक ग्राम देवहरा में कथित रूप से डायरिया से ग्रामीण पीड़ित हुए थे। यहां पर स्वास्थ्य टीम द्वारा 5 स्टूल डायरिया सेंपल मेडिकल कॉलेज जबलपुर भेजे गये थे। सभी सेंपल की जांच रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। मरीजों के सेंपल में किसी भी प्रकार का बैक्टीरिया नहीं पाया गया है।
एसडीएम ने किया निरीक्षण
एसडीएम घुघरी सीएल वर्मा ने बुधवार को देवहरा घुघरी के विभिन्न टोलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्थाई डिस्पेंसरी का निरीक्षण करते हुए प्रदाय की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि काम्बेट टीम के सदस्य क्षेत्र में नजर रखें तथा किसी भी व्यक्ति में उल्टी, दस्त अथवा स्वास्थ्य संबंधी किसी भी प्रकार की शिकायत होने पर तत्काल स्वास्थ्य टीम तथा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराएं। ग्रामीणों को टेंकर से प्रदाय किए जा रहे पानी का ही उपयोग करने की समझाईश दें। इस दौरान सीईओ जनपद घुघरी गायत्री कुमार सारथी, एसडीओपीएचई एके जोशी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।