मण्डला जिले के गौरव डॉ राम कृष्ण पाण्डेय की स्मृति में कादम्बरी सम्मान
रेवांचल टाईम्स – मण्डला/निवास-डॉ राम कृष्ण पाण्डेय का जन्म छोटे से गांव भीखमपुर (निवास) में हुआ।अभावग्रस्त रहकर स्वयं आगे बढ़े और बहुत लोगों को आगे बढ़ाने में अग्रणी रहे उन्होंने अपने जमाने में जब मण्डला जैसे छोटे जिले से कोई प्रदेश की मेरिट लिस्ट में नहीं आता था उस समय उन्होंने मेट्रिक में मेरिट लिस्ट में आकर मण्डला जिले का नाम रोशन किया था।
जबलपुर विश्वविद्यालय से एम.ए.में स्वर्ण पदक प्राप्त करने के बाद “महात्मा गांधी के निजी सचिव” पूर्व सांसद डाक्टर महेश दत्त मिश्र के निर्देशन में “भारतीय संसदीय प्रणाली” पर पी.एच.डी. की, फिर “इंडियन प्राइम मिनिस्टर थ्योरी एंड प्रेक्टिस” पर डी लिट की उपाधि ली थी। बाद में प्रधानमंत्री सचिवालय में प्रधानमंत्री के विशेष राजनैतिक सलाहकार रहे। दिल्ली में कम्युनिकेशन आफ इंडिया के डायरेक्टर रहे। देश भर के आकाशवाणी केन्द्रों के लिए प्रोग्राम पालिसी बनाने वाले विभाग श्रोता अनुसंधान में जोनल डायरेक्टर से रिटायर हुए। रिटायर होने के बाद एल.एल.बी. में गोल्ड मेडल लिया। फिर एल एल एम में भी गोल्ड मेडल लिया। बहुतों को पी.एच.डी. करायी।
रिटायर होने के बाद छत्तीसगढ़ कालेज रायपुर में वरिष्ठ प्रोफेसर के रूप में काम करते हुए लोगों को निशुल्क कानूनी सलाह देते रहे। रिटायर होने के बाद सूचना के अधिकार पर ऐतिहासिक पी.एच.डी की, जो एक रिकॉर्ड है। वे अनुशासन प्रिय व्यक्ति थे,समय पर हर कार्य करने पर भरोसा करते थे, जीवन भर गरीबों की मदद करते रहे। पीएमओ दिल्ली, कम्युनिकेशन आफ़ इंडिया दिल्ली में, जयपुर आकाशवाणी, नागपुर आकाशवाणी, भोपाल आकाशवाणी और रायपुर आकाशवाणी में जोनल डायरेक्टर के रूप में काम करते हुए श्रोता अनुसंधान पर अविस्मरणीय कार्य किया। वे ज्योतिष शास्त्र के भी प्रकाण्ड विद्वान माने जाते रहे हैं। उनकी बहुत सी पुस्तकें भी प्रकाशित हुई हैं।भीखमपुर निवासी डॉ रामकृष्ण पाण्डेय की स्मृति में इस साल से कादम्बरी सम्मान आरंभ किया गया है । इस वर्ष यह सम्मान दिल्ली के साहित्यकार रामकिशोर उपाध्याय जी को 09 नवम्बर 2024 को शहीद स्मारक जबलपुर में आयोजित अखिल भारतीय साहित्य समारोह में दिया जावेगा।
