करौंदी निवासी राकेश कुमार साहू को मिली पीएचडी की उपाधि…
दैनिक रेवांचल टाइम्स …डिण्डौरी जिले के शहपुरा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम करौंदी निवासी राकेश कुमार साहू को अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा द्वारा पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। ग्राम करौंदी निवासी किसान हरप्रसाद साहू के पुत्र राकेश कुमार साहू ने अपना शोध कार्य ” द मोर्फोलॉजिकल एंड जेनेटिक वेरिएशन ऑफ डिफरेन्ट फिश स्पाइसीज ऑफ टू एक्वेटिक रिसोर्सेस ऑफ सीधी डिस्ट्रिक्ट एमपी” पर किया। डॉ राकेश कुमार साहू को पीएचडी की उपाधि प्राणीशास्त्र विषय मे प्रदान की गई। इन्होंने अपना शोध कार्य शासकीय संजय गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीधी के प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ एके तिवारी के निर्देशन में पूर्ण किया।
डॉ राकेश कुमार साहू ने इस संपूर्ण उपलब्धि का श्रेय उन्होंने अपने पिता हरप्रसाद साहू एवं मां स्व. यशोदा साहू को दिया।
वही डॉ राकेश कुमार साहू को पीएचडी उपाधि मिलने पर उनके परिजनों, इष्ट मित्रों सहित शुभचिंतकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।