15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस में नैनपुर पुलिस की किया सम्मनित…
रेवांचल टाईम्स – मंडला जिले के नैनपुर थाना प्रभारी व एक आरक्षक गौवध जैसे गंभीर अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही के लिए सम्मानित
चर्चित भैसवाही कांड में 25 घंटे लगातार अपनी टीम के साथ कार्यवाही कर अंजाम दिया
वही नैनपुर विगत दिनों चर्चित भैंस वाही को लेकर की गई गौ तस्करों मे प्रशासनिक कार्यवाही व डीजल चोरों का पर्दा फाश कर अपराधियों पर पुलिस की प्रभावी कार्यवाही पर नैनपुर थाना प्रभारी बलदेव सिंह मुजाल्दा व नैनपुर थाने से ही ओम प्रकाश बघेल आरक्षक को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के उपक्ष्य पर मंडला में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के हाथों सम्मानित किया गया नगर के लिए यह गर्व की बात है । भैसवाही अपराधों का केन्द्र बन चुका था भैंस वाही ग्राम जहां पुलिस की कार्यवाही होने के बाद से ही लोगों के मन में जो इस गांव को लेकर दहशत बनी हुई थी वह लगभग समाप्त हो चुकी है। पुलिस की इस कार्यवाही के चलते प्रदेश में नैनपुर पुलिस की वाहवाही हुई । इस कार्यवाही में पुलिस ने निर्भीक होकर 25 घंटे लगातार कार्यवाही करते हुए नगर में पुलिस की छवि को गौरांवित किया है।