*श्री पंचमुखी हनुमान शनि मंदिर समिति की अहम बैठक संपन्न: भव्य हनुमान जन्मोत्सव और मंदिर निर्माण पर बनी रणनीति*

23

 

*​छिंदवाड़ा|श्री पंचमुखी हनुमान शनि मंदिर समिति की एक अत्यंत महत्वपूर्ण बैठक स्थानीय अन्नपूर्णा हॉल, पूजा लॉन परिसर में गरिमामयी उपस्थिति के बीच संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता महापौर विक्रम अहाके ने की, जबकि समिति के अध्यक्ष नरेंद्र साहू विशेष रूप से उपस्थित रहे।
*​6 माह का लेखा-जोखा और विकास कार्य*
समिति के मीडिया प्रभारी जितेंद्र अलबेला ने बताया
​बैठक की शुरुआत में कार्यकारिणी द्वारा पिछले 6 महीनों के कार्यकाल का आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। समिति ने अब तक किए गए विकास कार्यों का पूर्ण विवरण देते हुए पारदर्शिता के साथ भविष्य की योजनाओं को साझा किया।
*​इन प्रमुख बिंदुओं पर हुई विस्तृत चर्चा*
​बैठक में मंदिर के कायाकल्प और आगामी आयोजनों को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए
​मंदिर निर्माण मंदिर परिसर के विस्तार और निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की गई।
*​भगवान शंकर की स्थापना*
मंदिर में श्री पंचमुखी शंकर जी की प्रतिमा की स्थापना के विषय में विस्तार से रूपरेखा तैयार की गई।
*​भव्य हनुमान जन्मोत्सव*
आगामी हनुमान जन्मोत्सव को अत्यंत भव्य और यादगार बनाने के लिए रणनीति बनाई गई।
​भजन संध्या उत्सव के दौरान प्रसिद्ध भजन गायक पंडित सुधीर व्यास की सुमधुर ‘भजन संध्या’ आयोजित करने पर सहमति बनी।
​भक्तों और जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति
​इस अवसर पर श्री पंचमुखी हनुमान जी महाराज और शनि महाराज के बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। साथ ही शहर के वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और मंदिर की गतिविधियों में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
​”मंदिर समिति सेवा और समर्पण के भाव से कार्य कर रही है। आगामी आयोजन न केवल धार्मिक दृष्टि से बल्कि सामाजिक एकता की दृष्टि से भी भव्य होंगे।”

Leave A Reply

Your email address will not be published.