नवागत कलेक्टर ने कन्या छात्रावास में बच्चियों से राखी बांधवाई, एवम उन्हें दिए उपहार

नवागत कलेक्टर का नैनपुर दौरा, सिविल अस्पताल एवं कार्यालयो का किया निरीक्षण

41


रेवाचंल टाईम्‍स मण्‍ड़ला – कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा का कलेक्टर बनने के बाद नैनपुर मे प्रथम आगमन हुआ आप ने मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय मंडला में पदभार ग्रहण किया। कलेक्टर श्री मिश्रा वर्ष 2013 बैच के आई ए एस अफसर हैं। नगर आगमन पर कलेक्टर का गर्म जोशी से स्वागत किया गया। नवागत कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने आज नैनपुर का भ्रमण किया। नवागत कलेक्टर का नैनपुर से पुराना नाता रहा है 2015 में आप नैनपुर में SDM के पद पर कार्य कर चुके है। नैनपुर पहुँच कर उन्होंने सर्व प्रथम जनपद पंचायत कार्यालय का निरीक्षण किया। इसके बाद तहसील कार्यालय में व्यवस्थाओ का जायजा लिया। एवम कर्मचारियों से मुलाकात की और कर्मचारियो से मुलाकात कर नैनपुर जनपद के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों की स्थितियों को समझा । सिविल अस्पताल के निरीक्षण के दौरान अस्पताल के वार्डो में मरीजो से मुलाकात की एवम पैथालॉजी लेब, ऑक्सीजन प्लांट, ICU वार्ड, स्टोर रूम का निरीक्षण किया । एवम डॉक्टर से चर्चा कर उन्हें आवश्यक निर्देश दिए । छात्रावास के अवलोकन के दौरान छात्रावास में स्कूली बच्चियो के उत्साह को देखते हुए उनसे सवाल जवाब किये एवम आने वाले राखी के त्योहार को देखते हुए कलेक्टर साहब ने बच्चियो से राखी बंधवाकर उन्हें उपहार भी दिए । कलेक्टर ने नैनपुर से प्रस्‍थान करते समय एस डी एम को विशेष संदेश दिया जिसमें उन्होंने कहा नैनपुर के लिए अच्छे से अच्छा कार्य कर नगर के विकास में पूर्ण योगदान दे । निरीक्षण के दौरान नैनपुर SDM सोनलं सिडाम, AC लालशाह जगेत मंडला, BEO जागृति श्रीवास्तव, तहसीलदार विजय कुमार त्यागी, आर आई, पटवारी एवम पत्रकार बंधु उपस्थित रहें ।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

23:00